scorecardresearch
 

UP: पूर्व प्रधान की पीट-पीटकर हत्या, शोर मचाकर हत्यारे ने कबूला जुर्म

महराजगंज में सियासी रंजिश में पूर्व प्रधान रामनाथ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. जमीनी रंजिश में यह हत्या की गई. हत्या करने के बाद हत्यारे ने खुद कोतवाली जाकर आत्मसमर्पण कर दिया.

Advertisement
X
महाराजगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
महाराजगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व प्रधान रामनाथ की पीटकर हत्या
  • हत्यारा बोला- मुझे कोई अफसोस नहीं

महराजगंज में सियासी रंजिश में पूर्व प्रधान रामनाथ की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने गुरूवार की सायं चार बजे शहर में एक चाय की दुकान के दूसरी मंजिल पर बने कमरे में पूर्व प्रधान रामनाथ पर फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया. सिर पर चोट लगने से पूर्व प्रधान कमरे के फर्श पर खून से लथपथ होकर गिर पड़े.

Advertisement

गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान रामनाथ को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक करार देते हुए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया. इलाज के लिए गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही पूर्व प्रधान रामनाथ की मौत हो गई. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने पूर्व प्रधान के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है. 

घुघली क्षेत्र के रामपुर महुअवा गांव निवासी रामनाथ पूर्व प्रधान रह चुके हैं. शहर के कॉलेज रोड पर उनका मकान है, जिसके नीचे के कमरा को वह चाय विक्रेता को किराए पर दिए हैं. बगल में ही पूर्व प्रधान के गांव के रहने वाले भीम गुप्ता की भी चाय की दुकान है. आरोप है कि भीम गुप्ता ने फावड़े से पूर्व प्रधान के सिर के पीछे हिस्से पर वार कर दिया, जिससे सिर फट गया. खून से लथपथ होकर पूर्व प्रधान फर्श पर गिर तड़पने लगे.

Advertisement

हमला करने के बाद भीम गुप्ता दूसरी मंजिल से नीचे उतरा. मुख्य सड़क पर खड़ा होकर शोर मचाते हुए कहने लगा कि वह पूर्व प्रधान को मार डाला है. इससे चाय की दुकान पर बैठे लोग व पास-पड़ोस में खड़े लोग अवाक हो गए. भीड़ जमा होने लगी. इस बीच हमलावर भीम गुप्ता कोतवाली पहुंचा. पूरी घटना की जानकारी देते हुए खुद को पुलिस को हवाले कर दिया.

आरोपी भीम गुप्ता का कहना है कि मुझे कोई अफसोस नहीं है, यह अपने भाई के माध्यम से बेईमानी करा रहे थे, 18 साल तक इनके साथ रहा हूं, फिर भी इन्होंने मेरे साथ गद्दारी की है, अपने भाई से मेरी जमीन पर कब्जा कराना चाह रहे थे, मैं बहुत टेंशन में था, हत्या करने का उद्देश्य नहीं था, लेकिन मर गया अच्छा हुआ.

इस मामले में सीओ सदर राजू कुमार साव ने बताया कि हत्यारोपित पुलिस की गिरफ्त में है. उसके खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है. प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement