scorecardresearch
 

UP: महराजगंज में छेड़छाड़ से परेशान युवती ने काट ली नस, हालत गंभीर

कोठीभार थानाक्षेत्र की एक युवती के अस्मत पर मनचलों ने सरेआम हाथ डाला. परिजनों के सामने ही छेड़छाड़ किया. पुलिस की ओर से कार्रवाई न किए जाने से आहत लड़की ने अपने हाथ की नस काट ली.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • छेड़छाड़ से तंग आकर युवती ने काट ली नस
  • पुलिस नहीं कर रही थी आरोपी पर कार्रवाई
  • युवती के नस काटते ही आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं से जुड़े अपराध में सख्ती से कार्रवाई का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत सरकारी दावे से जुदा है. हाथरस के बाद महराजगंज जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हो गया.

Advertisement

दरअसल, बीते अगस्त महीने में कोठीभार थानाक्षेत्र की एक युवती के अस्मत पर मनचलों ने सरेआम हाथ डाला. परिजनों के सामने ही छेड़छाड़ किया. इस मामले में कोठीभार थाना में शिकायत करने के बाद पीड़िता को मदद नहीं मिली. दुष्कर्म के मामले को दरकिनार कर पुलिस ने आरोपितों को शांति भंग की आशंका में धारा 151 में दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया.

इस कार्रवाई के बाद आरोपी युवती के पीछे हाथ धो कर पड़ गया. शादी करने के लिए दबाव बनाने लगा. विरोध करने पर युवती के परिजनों को पीट दिया. इस मामले में भी कोठीभार पुलिस आरोपितों को बचाने के लिए ढाल बनती नजर आई. इससे आहत युवती गुरुवार को जान देने की नीयत से अपने हाथ के नस को काट ली. 

परिजन रोते-बिलखते सिसवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले गए. प्राथमिक चिकित्सा के बाद भी युवती के हाथ में सुधार नहीं देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया. जहां युवती की जिंदगी बचाने के लिए डॉक्टर जी-जान लगा दिए है, लेकिन खतरा टला नहीं है. लड़की की हालत नाजुक है.

Advertisement

इसके बाद कोठीभार पुलिस अपने बचाव के लिए 18 अगस्त वाले उसी मामले में आरोपित युवक को गिरफ्तार कर गुरुवार को शाम पांच बजे जेल भेज दिया, जिस केस में पुलिस यह कह रही थी कि इसमें गिरफ्तारी संभव नहीं है. खैर देर रात एएसपी निवेश कटियार जिला असपताल पहुंचे. पीड़िता का हाल जाना. पूरे प्रकरण में न्याय का भरोसा दिलाते हुए निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया.

 

Advertisement
Advertisement