scorecardresearch
 

UP: मेले में कंधा टकराने से हुई झड़प, शख्स ने घर में घुसकर किया कत्ल

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में विजयदशमी के मेले में कंधा टकराने से हुई मामूली झड़प बड़े बवाल में तबदील हो गई. यहां कुछ लड़को ने गैंग बनाकर एक युवक के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी, बचाने आए वृद्ध पिता केदार यादव की इन सबने मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए.

Advertisement
X
Home attacked in minor dispute
Home attacked in minor dispute
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी में मामूली झड़प में कर दी हत्या
  • पिता की हत्या, बेटे को किया घायल

उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर के जमानियां क्षेत्र में कुछ बदमाश युवकों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया है. बताया जा रहा है कि चक मेदनी गांव में केदार यादव (60) और उनके पुत्र सुनील यादव (18) को बुरी तरह से घर में घुसकर मारा गया. यहां केदार यादव की मौके पर ही मौत हो गयी है, जबकि पुत्र सुनील यादव गम्भीर है, और अस्पताल में है. एसपी गाजीपुर ने घायल से पूछताछ कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी है.

Advertisement

एसपी गाजीपुर रामबदन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विजयादशमी मेला देखने के दौरान भीड़ में कंधे से कंधा टकराने से झड़प के बाद हत्यारोपी उसी गांव का किशोर आकाश राय (15) और रुद्र राय (16) , अपने कुछ दोस्तों के साथ इनके घर आए और मृतक के लड़के सुनील यादव को बुरी तरह मारने लगे, बचाने आए पिता की भी लड़कों ने हाकी डंडे और रॉड से पिटाई कर दी, जिसमें केदार यादव की अस्पताल में मौत हो गयी, जबकि पुत्र सुनील को सिर में चोट आई है. वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. आरोपी युवक आधा दर्जन की संख्या में थे जो फरार हो गए. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.

एसपी गाजीपुर ने बताया कि पहले आकाश और सुनील साथी भी थे, लेकिन दोनों में इधर कुछ दिनों से अनबन थी. विजयादशमी के मेले में भीड़ में कंधे से कंधा लड़ने की मामूली बात झगड़े में तब्दील हो गयी. मेले में लोगो ने बीच बचाव कर दिया लेकिन आकाश और रुद्र ने गैंग बनाकर कल 16 तारीख को पुराने साथी रहे सुनील यादव के घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दी. बचाने आए वृद्ध पिता केदार यादव की इन सबने मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. एसपी ने बताया है कि एफआईआर के अनुसार पुलिस आरोपियों की तलाश में है, गांव में शांति व्यवस्था बहाल है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement