scorecardresearch
 

UP: नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, 9 करोड़ की 6 अवैध इमारतें सील, भू माफिया जाएंगे जेल 

अपने सख्त तेवर के लिए जानी जाने वाली नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने पद संभालने  के बाद से ही अवैध रूप से निर्माण करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान छेड़ रखा है.

Advertisement
X
नोएडा प्राधिकरण ने 9 करोड़ रुपये की 6 अवैध इमारतें सील की.
नोएडा प्राधिकरण ने 9 करोड़ रुपये की 6 अवैध इमारतें सील की.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीईओ ऋतु महेश्वरी ने भू माफियाओं को दी चेतावनी
  • 9 करोड़ रुपये की 6 अवैध इमारतें सील

नोएडा में अवैध निर्माण और जमीन पर भू माफियाओं के कब्ज़ों को लेकर नोएडा प्राधिकरण के तेवर लगातार सख्त हैं. नोएडा प्राधिकरण ने इसी कड़ी में भंगेल बेगमपुर में एक जबरदस्त अभियान चलाया और अवैध रूप से बनाई जा रही बहुमंजिला इमारतों को सील कर दिया. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बताया कि सील की गई इमारतों की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए है. भू माफियाओं के खिलाफ पुलिस में मामला भी दर्ज कराया गया है.

Advertisement

अपने सख्त तेवर के लिए जानी जाने वाली नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने पद संभालने  के बाद से ही अवैध रूप से निर्माण करने वाले भू माफियाओं के खिलाफ लगातार अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत आए दिन प्राधिकरण के बुलडोजर अवैध निर्माण गिराते रहे हैं. 

नोएडा प्राधिकरण को शिकायत मिली थी कि दादरी तहसील के भंगेल बेगमपुर गांव में कई लोगों ने अतिक्रमण कर प्राधिकरण की जमीन पर बहुमंजिला इमारतों का अवैध निर्माण किया है. प्राधिकरण की तरफ से इन सभी को निर्माण रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया था. मगर कोरोना वायरस लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए इन्होंने चोरी-चोरी काम जारी रखा.

प्राधिकरण के अफसर ने बताया कि गांव के खसरा संख्या 176, 177, 178, 179 और 189 की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य कराया गया था जिसे प्राधिकरण के अधिकारियों और पुलिस बल की मौजूदगी में सील कर दिया गया है.
 

Advertisement

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने आम लोगों से अपील की है कि नोएडा के अनुसूचित क्षेत्र में किसी भी तरह का निर्माण ना करें और ना ही इस निर्माण में मौजूद प्रापर्टी को खरीदें नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने भू माफियाओं को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि ऐसे निर्माण हर हाल में ध्वस्त किए जाएंगे और आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement