scorecardresearch
 

नोएडा में नशीला पदार्थ खिलाकर 7 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र की है. एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली सात साल की मासूम बच्ची को पहले खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया. आरोप है कि बच्ची के बेहोश हो जाने पर युवक रेप की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • काम पर गए थे पीड़िता के माता-पिता
  • पड़ोसी युवक पर बच्ची से रेप का आरोप
  • पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अपराध नियंत्रण के दावे महज हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. महिलाओं और मासूम बच्चियों के साथ आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. अब दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले में सात साल की मासूम बच्ची को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके सात दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है.

Advertisement

पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र की है. दनकौर कस्बे में मंगलवार की दोपहर एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली सात साल की मासूम बच्ची को पहले खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर खिलाया. आरोप है कि जब बच्ची बेहोश हो गई तो उसके साथ रेप की घटना को अंजाम देकर युवक फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि घटना के समय पीड़िता अकेले थी. उसके माता-पिता काम करने गए हुए थे. जब घर लौटे तो बच्ची को इस हालत में देखकर सन्न रह गए. बच्ची को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement

बच्ची से मिली जानकारी के आधार पर परिजनों ने पड़ोस में ही रहने वाले युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया. परिजनों की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. पुलिस ने आरोपी युवक को दनकौर कस्बे के ही श्यामनगर से पकड़ लिया. आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement