scorecardresearch
 

देहरादूनः 5 साल की मासूम बच्ची का रेप के बाद मर्डर, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

दरिंदगी की ये वारदात देहरादून के प्रेमनगर इलाके की है. जहां गोविंदगढ़ इलाके से पांच साल की बच्ची अचानक गायब हो गई. जिसका शव बुधवार की रात को रांगड़वाला, प्रेमनगर में झाड़ियों से बरामद किया गया.

Advertisement
X
आरोपी ने पहले बच्ची कौ अगवा किया और उसके साथ रेप किया
आरोपी ने पहले बच्ची कौ अगवा किया और उसके साथ रेप किया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सोमवार से लापता थी मासूम बच्ची
  • बुधवार को झाड़ियों में मिली लाश
  • शक के आधार पर पकड़ा गया आरोपी

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक नाबालिग बच्ची के साथ दरिंदगी की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक वहशी युवक ने पहले पांच साल की मासूम बच्ची को अगवा किया और फिर उसके साथ बलात्कार किया. यही नहीं, उस दरिंदे अपने गुनाह को छुपाने के लिए बाद में उस बच्ची को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

दरिंदगी की ये वारदात देहरादून के प्रेमनगर इलाके की है. जहां गोविंदगढ़ इलाके से पांच साल की बच्ची अचानक गायब हो गई. जिसका शव बुधवार की रात को रांगड़वाला, प्रेमनगर में झाड़ियों से बरामद किया गया. पुलिस के मुताबिक बुधवार को स्थानीय लोगों ने आरोपी को वहां अकेले घूमते हुए देखा था. शक के आधार पर पुलिस ने चुनमुन मेहतो नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने रेप और हत्या की बात कुबूल कर ली. 

25 वर्षीय आरोपी चुनमुन मेहतो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले गोविन्दगढ़ से 5 साल की बच्ची गुमशुदा हो गई थी. इसके बाद उस मासूम की लाश प्रेमनगर के रांगड़वाला की झाड़ियों में मिली थी. पुलिस के अनुसार आरोपी चुनमुन मेहतो मासूम को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था. फिर रेप के बाद उसकी हत्या कर दी थी.

Advertisement

इसे ज़रूर पढ़ें-- हरियाणाः गुरुग्राम में बदमाशों का आतंक, मानेसर में सरेआम शराब कारोबारी पर फायरिंग

बच्ची के परिजनों ने सोमवार को थाना कोतवाली शहर की लक्ष्मण पुलिस चौकी में उसकी गुमशुदगी की सूचना दी थी. आरोपी चुनमुन मेहतो बिहार का रहने वाला है और देहरादून में रहकर मजदूरी का काम करता है. सीओ शेखर सुयाल ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पंचनामा भरकर मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

आरोपी की निशानदेही पर ही बच्ची का शव बरामद किया गया. मृतक बच्ची की मां घरों में काम करती है. उसका पिता 15 दिन पहले चंडीगढ़ में एक ठेकेदार के यहां काम करने के लिए गया था. मंगलवार को रोजाना की तरह बच्ची दिन में घर से निकल गई थी, लेकिन जब घर नहीं लौटी तो मां और भाई ने उसकी तलाश की. बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. 

एसएसपी डॉ. यागेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपी चुनमुन मेहतो टाइल्स लगाने का काम करता है. घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ भी की. गुरुवार को उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement