scorecardresearch
 

नया मुखिया मिलते ही एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, महीने भर में 651 इनामी बदमाश गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारण्टों में वांछित चल रहे 203 वारण्टियों की भी गिरफ्तारी की गई है. अभियान के अन्तर्गत कुल 651 वांछित, इनामी अपराधियों एवं वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
उत्तराखंड के नए डीजीपी अशोक कुमार
उत्तराखंड के नए डीजीपी अशोक कुमार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • उत्तराखंड में इनामी, वांछित अपराधियों और वारण्टियों की गिरफ्तारी
  • DGP अशोक कुमार के निर्देशन में हुई कार्रवाई
  • महीने भर में 57 मोस्ट वांटेड समेत 651 इनामी गिरफ्तार

उत्तराखंड पुलिस को नया मुखिया (डीजीपी) मिलते ही सूबे की पुलिस एक्शन में है. अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई  की जा रही है. इसके लिए डीजीपी अशोक कुमार के निर्देशन में इनामी, वांछित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन के लिए 01 दिसम्बर 2020 से एक महीने का एक विशेष अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस ने 57 मोस्ट वॉन्टेड समेत 651 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. 

Advertisement

इस बाबत उत्तराखंड के नए डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस द्वारा इस विशेष अभियान के अंतर्गत की गई कार्रवाई की 31 दिसम्बर, 2020 को समीक्षा की गई. अभियान के अन्तर्गत विभिन्न अभियोगों में वांछित अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए कुल 391 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 

साथ ही इस अभियान के अन्तर्गत इस अवधि में कुल 57 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 1 शख्स पर एक लाख का इनाम घोषित था. 

इसे देखें: आजतक LIVE TV 

उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारण्टों में वांछित चल रहे 203 वारण्टियों की भी गिरफ्तारी की गई है. अभियान के अन्तर्गत कुल 651 वांछित, इनामी अपराधियों एवं वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, नामी हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन व निगरानी करके 125 के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई, 14 नए पेशेवर अपराधियों पर सतर्क निगरानी रखने हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है. 

Advertisement

कुल मिलाकर नये डीजीपी अशोक कुमार के कमान संभालते ही उत्तराखंड पुलिस ने अपराधियों पर ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिया है. हालांकि, देखने वाली बात होगी कि इससे अपराध में किस हद तक लगाम लग पाती है. फिलहाल, उत्तराखंड पुलिस की ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. 

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement