scorecardresearch
 

3 बच्चियों ने जाना गुड टच बैड टच तो कहा- 'अंकल रोज हमारे साथ यही करते हैं'

पूरा मामला तब बाहर आया जब यहां कॉम्पलेक्स में बच्चों को पढ़ाने आने वाली एक टीचर ने क्लास में 'गुड टच और बैड टच' के बारे में जानकारी दी. टीचर जब बच्चों को पढ़ा रही थीं, उसी वक्त क्लास में एक बच्ची रोने लगी. टीचर ने उससे पूछा की क्या हुआ तो बच्ची रोते-रोते बोली वो अंकल हमारे साथ हर रोज ऐसा करते हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ट्यूशन टीचर के पढ़ाने के दौरान हुआ खुलासा
  • जानकारी मिलने पर टीचर ने परिजनों को बुलाया
  • पुलिस ने आरोपी शख्स को किया गिरफ्तार

ट्यूशन टीचर ने बच्चियों को 'गुड टच बैड टच' के बारे में पढ़ाया तो तीन बच्चियों ने रोते-रोते बताया कि अंकल हर रोज हमारे साथ ये करते हैं. 

Advertisement

गुजरात के वडोदरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जो हर छोटी बच्चियों के माता-पिता की आंख खोलने वाला है. वडोदरा के माणेज इलाके के कॉम्प्लेक्स में रहने वाली 3 बच्चियों को एक शख्स ने अपनी हवस का शिकार बनाया. यह शख्स बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर उनके साथ दुष्कर्म करता था.

ये पूरा मामला तब बाहर आया जब यहां कॉम्पलेक्स में बच्चों को पढ़ाने आने वाली एक टीचर ने क्लास में 'गुड टच और बैड टच' के बारे में जानकारी दी. टीचर जब बच्चों को पढ़ा रही थीं, उसी वक्त क्लास में एक बच्ची रोने लगी. टीचर ने उससे पूछा कि क्या हुआ तो बच्ची रोते-रोते बोली वो अंकल हमारे साथ हर रोज ऐसा करते हैं. इस जवाब से टीचर के पैरों तले जमीन खिसक गई.

इसके बाद 2 अन्य और बच्चियों ने भी टीचर को यही बात बताई कि अंकल हमारे साथ भी हर रोज ऐसा ही करते हैं. टीचर ने फिर बच्चियों के परिवार वालों को इस बारे में जानकारी दी, तो परिवार वाले पुलिस के पास पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की और बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

पूरे प्रकरण पर डीसीपी लखधिरसिंह झाला का कहना है कि वडोदरा के माणेजा इलाके के  कॉम्प्लेक्स में रहने वाले रजनीकांत भीमचंद्र महांतो सिमेन्स कंपनी में नौकरी करता है, जहां उसके पड़ोस में रहने वाली 3 बच्चियों को वह पिछले कुछ समय से अपने घर में चॉकलेट, आइसक्रीम जैसी चीजों की लालच देकर अपने घर बुलाता था. फिर उन्हें मोबाइल में अश्लील वीडियो दिखाता था और उनके साथ दुष्कर्म करता था. 

आरोपी शख्स ने बच्चियों को धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जब पुछताछ की तो उसने तीनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म के अपने गुनाह को स्वीकार कर लिया. फिलहाल पुलिस ने बच्चियों के बयान दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement