scorecardresearch
 

फर्जी वेबसाइट बनाकर वैष्णो देवी का हेलिकॉप्टर टिकट बेच रहा गिरोह, श्राइन बोर्ड ने लोगों को किया अलर्ट

माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने धोखाधड़ी करने वाले तत्वों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध और साइबर शाखा में अलग-अलग शिकायतें दर्ज की हैं. ये गैंग रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर ले जाने के लिए तीर्थयात्रियों को अवैध रूप से हेलीकॉप्टर टिकट की पेशकश कर रहे हैं.

Advertisement
X
vaishno devi
vaishno devi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैष्णो देवी में हेलिकॉप्टर टिकट की अवैध बिक्री
  • J&K पुलिस की अपराध शाखा में मामला दर्ज

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) ने धोखाधड़ी करने वाले तत्वों के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस की अपराध और साइबर शाखा में अलग-अलग शिकायतें दर्ज की हैं. ये गैंग रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों के ऊपर ले जाने के लिए तीर्थयात्रियों को अवैध रूप से हेलीकॉप्टर टिकट की पेशकश कर रहे हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को ये जानकारी दी है. SMVDSB ने सभी तीर्थयात्रियों को सलाह दी है कि वे हेलीकॉप्टर टिकट जैसी बुकिंग सेवाओं के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें और अनधिकृत वेबसाइटों द्वारा जारी किए गए धोखाधड़ी वाले विज्ञापनों और 'प्रसाद' की बिक्री की पेशकश करने वाले फर्जी विज्ञापनों का शिकार न हों.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार अधिकारी ने बताया कि SMVDSB के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रमेश कुमार ने बुधवार को तीर्थयात्रा के लिए हेलीकॉप्टर संचालन की समीक्षा की और विचार-विमर्श के दौरान यह सामने आया कि कुछ गलत तत्व तीर्थयात्रियों को फर्जी या नकली टिकट बेच रहे हैं. ये फ्रॉड गैंग कटरा- सांझीछत- कटरा के लिए अपनी वेबसाइट और ट्रैवल पोर्टल के लिए टिकट बेच रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि इन धोखेबाज तत्वों द्वारा तीर्थयात्रियों के साथ फर्जीवाड़े के मामले की जानकारी पहले ही अपराध शाखा और जम्मू-कश्मीर पुलिस की साइबर शाखा को दी जा चुकी है.

कुमार ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि कटरा से सांझीछत और वापस जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की बिक्री SMVDSB का एकमात्र विशेषाधिकार है. किसी एजेंट, एजेंसी या व्यक्ति को बोर्ड के नाम का उपयोग करने या ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए अधिकृत नहीं किया गया है. किसी भी सेवा के लिए "श्राइन बोर्ड द्वारा दी जाने वाली सभी ऑनलाइन सेवाएं श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://www.maavaishnodevi.org "www.maavaishnodevi.org और MATA VAISHNO DEVI APP, के माध्यम से पेश की जाती हैं. अधिकारी ने कहा, इस धोखा घड़ी को लेकर सख्ती से निपटा जाएगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement