मोहाली के हाईप्रोफाइल अकाली दल नेता विक्की मिददुखेड़ा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. विक्की का क़त्ल म्यूज़िक इंडस्ट्री में वर्चस्व की जंग के चलते हुआ. हत्याकांड में पंजाब के बहुत बड़े और नामी सिंगर का नाम भी सामने आया है. ये बड़ा सिंगर हाल के पंजाब विधानसभा चुनाव में एक बड़ी राजनीतिक पार्टी की टिकट पर चुनाव भी लड़ चुका है जिसकी मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक हत्या की साजिश इस बड़े सिंगर के मैनेजर के स्टूडियो मे रची गई थी.
अब जानकारी के लिए बता दें कि विक्की का पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी दबदबा था और काफी बड़े बड़े सिंगर उसके टच में थे. ये बात पंजाब के दूसरे सिंगर खेमे को पंसद न थी, वही विक्की के लॉरेश विश्नोई गैंग से नजदीकी भी उसकी हत्या की एक वजह थी. हाल में ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की कांउटर इंटेलिजेंस यूनिट ने जिन 12 इनामी मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया था, उसमें तीन शॉर्प शूटर्स सज्जन उर्फ भोलू, अनिल उर्फ लठ, अजय उर्फ सन्नी शामिल थे. इस मामले में दो नामी गैंगस्टर कौशल गैंग और लकी पटियाला बैंक का नाम भी सामने आया है.
इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पंजाब की राजनीति में सरगर्मी पैदा हो गई है. हिंदू संगठन शिवसेना हिंद ने ऐलान किया है कि अगर विक्की मिड्डूखेड़ा के आरोपी कातिल गायक की जल्द गिरफ्तारी न हुई तो दिल्ली क्राइम ब्रांच के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा ने आजतक से बातचीत करते हुए बताया कि विक्की मिड्डूखेड़ा के कातिल के फंडिंग करने वाले सोशल मीडिया एकाउंट ,बैंक खाते बंद किए जाएं.
निशांत शर्मा ने कहा कि पंजाब ऐसा राज्य है जहां पर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया जाता है. उन्हें भी लॉरेंस विश्नोई और विदेश में बैठे कई अपराधियों की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है लेकिन वह किसी भी हालत में पीछे हटने वाले नहीं हैं और पंजाब में गैंगस्टर्स के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.
हाल ही में हरियाणा में सोनीपत पुलिस द्वारा पकड़े गए खालिस्तानी आतंकवादियों ने खुलासा किया था कि उनके निशाने पर मोहाली का एक नेता था. इस खुलासे के बाद शिवसेना हिंद के नेता निशांत शर्मा ने मोहाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है उन्हें इंटरनेशनल नंबरों से लगातार जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं.