बिहार के मोतिहारी से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक प्रेमी की जमकर पिटाई की जा रही है. बताया जा रहा है कि गांव वालों ने प्रेमी को अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पड़क लिया था. पहले प्रेमिका ने परिजनों ने उसकी पिटाई की फिर पंचायत के हवाले कर दिया. इसके बाद पंचायत ने अपना तुगलकी फरमान जारी किया कि प्रेमी के हाथ पैर बांधे जाए और प्रेमिका द्वारा चप्पलों से उसकी पिटाई कराई जाए.
शादीशुदा प्रेमिका के साथ पकड़ा गया प्रेमी
यह मामला मोतिहारी के पहाड़पुर मनकररिया पंचायत के फुलवरिया गांव का है. पंचायत के फरमान पर प्रेमिका ने भी अपने प्रेमी को चप्पलों से पीटा. बताया जा रहा है लड़की की शादी प्रेमी के गांव में हुई थी और दोनों का पहले से ही प्रेम प्रसंग था. दोनों चोरी छुपे मिलते थे. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
पंचायत ने प्रेमिका द्वारा प्रेमी को चप्पलों से पिटवाया
वीडियो के वायरल होते ही पुलिस हरक में आई और मामले की जांच शुरू की. इस मामले पर डीएसपी सतीश सुमन का कहना है कि पंचायत में एक युवक की पिटाई हुई. लेकिन अब तक इसकी थाने में शिकातय दर्ज नहीं कराई गई है. वायरल वीडियो के माध्यम से इस घटना के बारे में पता चला है.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पूरा मामला जनाने के लिए गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस घटना की शिकायत मिलने पर कार्रवाई जरूर की जाएगी.