scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या, 50 साल के TDP नेता पर उत्पीड़न का आरोप

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि टीडीपी नेता के उत्पीड़न के बाद नाबालिग ने ये कदम उठाया. आरोप के बाद 50 साल के टीडीपी नेता विनोद जैन को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया है.

Advertisement
X
लाल घेरे में आरोपी विनोद कुमार जैन. -फाइल फोटो
लाल घेरे में आरोपी विनोद कुमार जैन. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया
  • आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक नाबालिग लड़की की आत्महत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि 50 साल के टीडीपी नेता विनोद जैन के उत्पीड़न के बाद नाबालिग ने ऐसा कदम उठाया है. उधर, नेता पर इस सनसनीखेज आरोप के बाद टीडीपी नेतृत्व ने विनोद जैन को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि 14 साल की लड़की 10वीं क्लास की छात्रा थी. छात्रा ने आत्महत्या करने से पहले तीन पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है. मामला सामने आने के बाद विजयवाड़ा पुलिस ने आरोपी विनोद जैन के खिलाफ आईपीसी और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

उधर, नाबालिग की आत्महत्या की खबर के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को न्याय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. बता दें कि विनोद कुमार जैन तेदेपा के 37वें वार्ड के सदस्य थे और यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था.

 

Advertisement
Advertisement