scorecardresearch
 

UP: गांजा तस्कर के घर दबिश देने गई पुलिस पर पथराव, महिला कांस्टेबल सहित 3 घायल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में गांजा तस्कर को पकड़ने गांव पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने छत से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया जिसमें तीन पुलिसकर्मी चोटिल हो गए. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर तस्कर भी भागने में कामयाब रहा. अब गांव में पुलिसबलों की तैनाती की गई है.

Advertisement
X
पुलिसकर्मियों पर हमला
पुलिसकर्मियों पर हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गांजा तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस पर पथराव
  • ग्रामीणों ने छत से फेंके पत्थर, मौके से भागा तस्कर

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गांजा तस्कर के घर पर दबिश देने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और इसका फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों के पथराव से दबिश देने गई महिला कांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी  घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

अब पुलिस ने इस मामले में कई संगीन धाराओं में केस दर्ज करते हुए गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है.

दरअसल थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में मुखबिर की सूचना पर पुलिस गांजा तस्कर के घर पर दबिश देने गई थी. पुलिस को देखते ही ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर पुलिस के ऊपर पथराव शुरू कर दिया जिस वजह से गांजा तस्कर को भागने का मौका मिल गया.

बता दें की पुलिस को मीरपुर गांव में रहने वाले आरोपी तस्कर राजीव सिंह के बारे में सूचना मिली थी कि वो अपने घर से गांजा बेचता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांजा तस्कर के घर के बाहर जैसे ही पहुंची ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया.

पथराव के बाद मौके से जान बचाकर भागी पुलिसकर्मियों में कांस्टेबल प्रीति वर्मा सहित तीन घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. उससे पहले गांव में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. पुलिस अब पत्थरबाजी करने वाले लोगों की तलाश में भी जुट गई है. 

Advertisement

पुलिस ने आरोपी गांजा तस्कर के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. घटना को लेकर थरियांव सीओ प्रगति यादव ने बताया की मीरपुर गांव के रहने वाले राजीव सिंह के घर से गांजा बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसके बाद पुलिसकर्मी गांजा तस्कर को पकड़ने गांव गई थी.

उन्होंने कहा, पुलिस के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिसकर्मियों को चोट आई है. इस दौरन मौके का फायदा उठाकर तस्कर भी फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: 


 

Advertisement
Advertisement