scorecardresearch
 

एक हाथ में पत्नी का कटा सिर दूसरे में चाकू, वायरल वीडियो देख चौंक गए लोग

ईरान से एक खौफनाक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक शख्स ने अपनी 17 साल की पत्नी का सिर कलम कर दिया फिर उसके सिर को सड़क पर लेकर घूमता रहा. इस घटना के बाद से पूरे ईरान में गुस्से का माहौल है. लोग आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
पत्नी का सिर कमल कर इधर-उधर घूमता रहा शख्स (फोटो- सोशल मीडिया)
पत्नी का सिर कमल कर इधर-उधर घूमता रहा शख्स (फोटो- सोशल मीडिया)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ईरान से हुआ खौफनाक वीडियो वायरल
  • अवैध संबंध के शक में पत्नी की हत्या

ईरान से एक खौफनाक वीडियो वायरल हुआ है, जहां पर शख्स अपनी पत्नी का कटा सिर लेकर सड़क पर इधर-उधर घूमता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखकर हर किसी का दिल दहल गया. बताया जा रहा है कि शख्स ने अपनी पत्नी को इसलिए मौत के घाट उतारा क्योंकि उसका किसी के साथ अवैध संबंध थे. ईरान की न्यूज एजेंसी ISNA के मुताबित पुलिस को शक है कि 17 साल की मोना हैदरी को उनके पति और उसके जेठ ने ईरान के दक्षिण-पश्चिमी शहर अहवाज में मौत के घाट उतारा. 

Advertisement

वीडियो के वायरल होते ही सहम गया ईरान 

स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. ईरान के अखबारों और सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगो में आरोपियों के खिलाफ गुस्से का माहौल है. ईरान में सुधारवादी पत्रिका डेली साजंदगी ने कहा कि एक महिला को काट दिया गया, उसके सिर की नुमाइश सड़क पर की गई और हत्यारे को अपनी करतूत पर शर्म नहीं आई. हम ऐसे अपराध को कैसे स्वीकार कर सकते हैं. किसी औरत की ऐसी हत्या दोबारा नहीं होनी चाहिए. इसके लिए सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए. 

ईरान में जानी-मानी फिल्म निर्माता ताहमिनेह मिलानी  ने इंस्टाग्राम पर लिखा, मोना गंभीर समस्या को नजरअंदाज करने का शिकार हुई. हम सब इस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं.'  मोना हैदरी की हत्या के बाद सुधारवादी वकीलों को आने वाले फोन की संख्या में इजाफा हुआ है. ईरान में घरेलू हिंसा से परेशान महिलाएं अपनी आवाज उठा रही हैं.

Advertisement

घरेलू हिंसा के खिलाफ महिलाओं ने उठाई आवाज  

इस घटना के बाद पूरे ईरान में हाहाकार मचा हुआ है. हर कोई आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहा है. ईरान में मोना हैदरी की हत्या के बाद लड़कियों के लिए शादी की कानूनी उम्र को भी बढ़ाए जाने की भी मांग हो रही है. फिलहाल ईरान में 13 साल की उम्र कानूनी तौर से निर्धारित है. ईरानी मीडिया के अनुसार मोना हैदरी की सिर्फ12 साल की उम्र में शादी हुई थी. जब उसकी हत्या हुई तो उसका तीन साल का एक बेटा भी था.  

 

Advertisement
Advertisement