तेज रफ्तार कार की छत पर बैठे और हाथ छोड़कर बाइक दौड़ाते युवकों की एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि ना तो इन युवकों को पुलिस का खौफ है और ना ही दुर्घटना होने का डर. दो कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार स्टंट करते इन युवकों का वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर इन स्टंटबाजों का वीडियो वायरल है. वीडियो में करीब एक दर्जन युवक एक साथ बाइक और दो कार पर बैठे हुए स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक, स्कॉर्पियो और सैंट्रो कार में युवक स्टंट कर रहे हैं. स्टंटबाजी का वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
वीडियो में दिखाई दे रही सफेद रंग की स्कॉर्पियो में सवार युवक चलती गाड़ी के की छत और बोनट पर बैठे हुए हैं. एक युवक गाड़ी का का दरवाजा खोलकर बाहर निकला हुआ है. दोनों गाड़ियों पर स्टंट कर रहे युवकों के आगे एक बुलेट बाइक चल रही है.
बाइक पर दो लड़के सवार हैं बाइक चालक हैंडल छोड़ कर बाइक को चलाता दिखाई दे रहा है. सफेद रंग की सैंट्रो के दोनों दरवाजों से युवकों ने अपना सिर बाहर निकाल रखा है. स्टंटबाजों का ये काफिला थोड़ा आगे बढ़ता है कि तभी बाइक चला रहा युवक चलती बाइक पर अपनी टी शर्ट उतार देता है.
वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है. वीडियो में दिखाई दे रहे लड़कों को पहचना होते ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और उन सभी पर कार्यवाही की जाएगी.
पहले भी सामने आए हैं स्टंटबाजी के वीडियो
नोएडा सहित यूपी के कई इलाकों में सड़क पर जनलेवा स्टंटबाजी किए जाने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. इस प्रकार के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फेसम होने के लिए किए जाते हैं. कई बार लोगों की ऐसा करते हुए जान भी चली जाती है.