यूपी के सुल्तानपुर में भीड़ ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए संदिग्ध चोर को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. चोर का पिटाई के वक़्त बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर चौराहे का है जहां पर रात में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध चोर को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
पिटाई करते वक़्त ग्रामीणों ने उसका वीडियो मोबाइल पर बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इधर ग्रामीणों ने बुरी तरह घायल चोर को अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. गोसाईगंज थाना पुलिस ने 4 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी.
सुल्तानपुर के एसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि गोसाईगंज थाने में एक युवक द्वारा शिकायत दी गई है कि उसके भाई को उनके गांव के दो लोग और पड़ोसी के गांव के दो लोग काम के बहाने रात में बुलाकर ले गए उसके साथ मारपीट की.