scorecardresearch
 

पिटाई से चोर की मौत, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यूपी के सुल्तानपुर में भीड़ ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए संदिग्ध चोर को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. इसका वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो गया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूपी के सुल्तानपुर में पिटाई की बाद चोर की मौत
  • पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यूपी के सुल्तानपुर में भीड़ ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए संदिग्ध चोर को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. चोर का पिटाई के वक़्त बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उघड़पुर चौराहे का है जहां पर रात में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध चोर को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

पिटाई करते वक़्त ग्रामीणों ने उसका वीडियो मोबाइल पर बना लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इधर ग्रामीणों ने बुरी तरह घायल चोर को अस्पताल में भर्ती कराया और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. गोसाईगंज थाना पुलिस ने 4 नामजद और 5 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी.

सुल्तानपुर के एसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि गोसाईगंज थाने में एक युवक द्वारा शिकायत दी गई है कि उसके भाई को उनके गांव के दो लोग और पड़ोसी के गांव के दो लोग काम के बहाने रात में बुलाकर ले गए उसके साथ मारपीट की.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement