scorecardresearch
 

MP: भाई को पिटता देखे महिला दुकानदार ने कर दी युवकों की चप्पलों से पिटाई, वीडियो वायरल

छतरपुर से एक वीडिया वायरल हुआ है. जहां पर एक महिला दुकानदार ने दो युवकों की चप्पलों से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि यह विवाद पैसे को लेकर हुआ. युवकों ने महिला के ढाबे पर पराठें खाए जब रुपये देने की बारी आई तो आनाकानी करने लगे.

Advertisement
X
महिला दुकानदार ने की युवकों की चप्पलों से पिटाई
महिला दुकानदार ने की युवकों की चप्पलों से पिटाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • खाने के बाद पैसे देने में कर रहे थे आनाकानी
  • महिला दुकानदार के भाई को पीट ने लगे थे
  • पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेजा

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक वीडिया वायरल हो रहा है. जहां पर महिला दुकानदार दो युवकों की चप्पलों से पिटाई कर रही है. बताया जा रहा है कि ये दोनों युवक ढाबे पर पराठे खाने आए थे. जब पेमेंट करने की बारी आई तो दोनों आनाकानी करने लगे.

Advertisement

इस पर महिला के भाई और युवकों के बीच कहासुनी हुई. दोनों ने महिला दुकानदार के भाई को पीटना शुरू कर दिया. यह देखकर महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया और उसने युवकों की चप्पलों से पिटाई कर दी. इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह मामला नौगांव थाना इलाके का है. जहां पर एक महिला अपने भाई को बचाने के लिए युवकों से भिड़ गई और चप्पलों से उनकी पिटाई कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ा और अपने साथ थाने ले गई.  ASP विक्रमसिंह ने बताया कि तहसील ऑफिस के पास स्थित ढाबे में दो लोग पहुंचे थे.  ढाबे वाले और युवकों के बीच खाने के रुपये को लेकर विवाद था. 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

Advertisement

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि अनिकेत और मलखान नाम के दो युवक सोमवार की शाम पराठे खाने आए हुए थे. पराठे खाने के बाद जब महिला ने पैसे मांगे तो ये लोग विवाद करने लगे.  इस दौरान इन्होंने महिला दुकानदार को पीटना शुरू कर दिया. यह देखकर महिला दुकानदार गुस्से में आ गई और अपने भाई को बचाने के लिए दोनों युवकों की चप्पलों से पिटाई कर दी. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेले भेजा 

पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर  FIR दर्ज की और दोनों को जेल भेज दिया. फिलहाल महिला दुकानदार और उसके भाई ने राहत की सांस ली है. उनका कहना है कि युवकों ने इसलिए विवाद शुरू किया क्योंकि वो पैसे नहीं देना चाहते थे. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement