दिल्ली से सटे नोएडा में एक महिला ने अपनी सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड से जमकर गाली-गलौच की और धक्का मुक्की कर दी. इंटरनेट पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया. लेकिन यह पहला मामला नहीं है. हाल ही में नोएडा में ही महिला की दबंगई का ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आ चुका. जबकि आगरा और मध्य प्रदेश के ग्वालियर में युवतियों के किए हंगामे के वीडियो वायरल हुए हैं. जानिए कब-कब, क्या-क्या हुआ...
केस नंबर-1: गेट खोलने में देरी होने पर दी गालियां
ताजा केस नोएडा के सेक्टर-126 की जेपी विशटाउन सोसायटी का है. जिसमें नशे में धुत एडवोकेट भव्या रॉय ने सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड को इसलिए अपशब्द कहे, क्योंकि गार्ड को गेट खोलने में थोड़ी देर हो गई थी. महिला ने इस दौरान एक गार्ड की वर्दी तक को खींच दिया था. वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी महिला के खिलाफ थाना नोएडा सेक्टर-126 पुलिस ने भारतीय दंड सहिता की धारा 153-A, 323, 504, 505(2), 506 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने महिला को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बता दें कि भव्या दक्षिणी दिल्ली के साकेत कोर्ट में वकालत करती है और तीन महीने पहले जेपी विशटाउन सोसायटी में किराए से रहने के लिए आई है. देखें Video:-
केस नंबर-2: सेना से रिटायर्ड गार्ड संग मारपीट
इसके बाद ताजनगरी आगरा की बात करें तो वहां खुद को पशु कार्यकर्ता बताने वाली डिम्पी महेंद्रु नाम की युवती ने शहर की एलआईसी ऑफिसर कॉलोनी में तैनात गार्ड को डंडे से पीटा था. साथ ही अपशब्दों का प्रयोग भी किया था. युवती का कहना था कि गार्ड कॉलोनी के कुत्तों पर अत्याचार करता है. इसलिए गुस्से में आकर उसने गार्ड को पीट दिया था. इस मामले में न्यू आगरा थाना पुलिस ने आरोपी महिला को नोटिस जारी किया. सेना से रिटायर्ड सिक्योरिटी गार्ड के साथ अभद्रता करने पर डिम्पी पर आईपीसी की धारा 223, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. देखें Video:-
केस नंबर-3: ई-रिक्शा चालक को जड़े थे 17 थप्पड़
उधर, यूपी के ही नोएडा का ही एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें एक महिला ने ई-रिक्शा चालक की सिर्फ इसलिए बेरहमी से पिटाई कर दी थी, क्योंकि युवक का रिक्शा महिला की कार से टच हो गया था. गुस्साई महिला ने ई-रिक्शा चालक को 90 सेकंड के अंदर सरेआम 17 बार थप्पड़ मार दिए थे. इतना ही नहीं, पीड़ित से महिला ने पैसे और मोबाइल भी छीन लिया था. इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. बेरहमी से थप्पड़ मारने वाली महिला बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्य बताई गई थी. देखें Video:-
ई-रिक्शा चालक को पीटा
यह मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, जिसमें दो युवतियां बीच सड़क हंगामा करती नजर आईं. युवतियों ने हंगामा इसलिए बरपाया, क्योंकि ई-रिक्शा चालक से गलती से उनकी गाड़ी में कट लग गया था. फिर क्या था गुस्से में युवतियों ने ई-रिक्शा चालक को कॉलर से पकड़ खींचा और पीट दिया. जब लोगों ने युवतियों को रोकने की कोशिश की तो युवतियों ने उनको भी जमकर गालियां दीं. मौके पर पुलिस से भी युवतियों ने जमकर अभद्रता की, जिसके बाद पुलिस उन्हें और ईृ-रिक्शा चालक थाने ले आई. हालांकि, इस मामले में पुलिस केस दर्ज नहीं हुआ, क्योंकि थाने पहुंचने पर दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था. लेकिन वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि हंगामें के दौरान दोनों युवतियां नशे में थीं. देखें Video:-