scorecardresearch
 

MP: दो युवकों को बंधक बनाकर पिटाई का वीडियो वायरल, BJP नेता पर लगे गंभीर आरोप

नरसिंहपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें दो लड़कों को अमानवीय तरीके पीटा जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बीजेपी से जुड़े एक नेता दिनेश गुर्जर का कहना है कि उनका इस घटना से कोई लेना देना नहीं है.

Advertisement
X
दो युवकों को बंधक बनाकर पिटाई का वीडियो वायरल
दो युवकों को बंधक बनाकर पिटाई का वीडियो वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़ित परिवार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
  • दिनेश गुर्जर बोले इस घटना में उनका हाथ नहीं

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दो युवकों की बेरहमी से पिटाई की जा रही है. वीडियो के वायरल होते ही कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया और इसकी घटना की आलोचना शुरू कर दी.  

Advertisement

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखकर कहा है कि बेरहमी से मारपीट करने वाले कार्यकर्ताओं पर बुलडोजर चलेगा या बीजेपी की आलोचना करने वालों पर ही बुलडोजर चलेगा.

वायरल वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है कि जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री और उनके साथियों ने मिलकर गाडरवारा माता मोहल्ला निवासी दो लड़कों को बंधक बनाकर दो दिन तक लगातार बेल्ट, लोहे की रॉड और बिजली के तारों से बांधकर पीटा. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. 

इस मामले में बीजेपी से जुड़े एक नेता दिनेश गुर्जर नाम सामने आ रहा है. हालांकि आरोपों पर दिनेश गुर्जर का कहना है कि वो वायरल वीडियो में कहीं नहीं है.  तीन लड़के हैं, जो एक लड़की को अगवा करने गए थे. यह मामला थाने में भी दर्ज है. उन्ही के परिजनों द्वारा ही मारपीट करवाई गई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि मारपीट करने वाले कपिल रजक,  शिवम छिपा, सत्यम व गोलू  वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी पीड़ित पक्ष भोपाल गया हुआ है और उनके परिवार जनों से जानकारी के आधार पर वीडियो में दिख रहे चार आरोपी जिसमें कपिल रजक, गोलू छिपा, सत्यम, शिवम छिपा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित पक्ष के बयान के आधार पर मामले की आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement