उत्तर प्रदेश के कानपुर में मासूम विराट की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. कानपुर के डीसीपी रविंद्र कुमार ने बताया कि मासूम विराट की हत्या सुलभ शौचालय कर्मचारी धर्मवीर ने की थी.
दरअसल, कानपुर में 14 अक्टूबर को बादशाही नाका इलाके के सुलभ शौचालय में पांच वर्षीय विराट सोनकर का शव सड़ी-गली हालत में मिला था. इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया था. सैंकड़ो लोग पुलिस के विरोध में उतर गए थे. आज पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए शुलभ शौचालय के कर्मचारी धर्मवीर यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि विराट की हत्या धर्मवीर ने 11 अक्टूबर को सुलभ शौचालय में की थी. हत्या के बाद वह बॉडी को छिपाकर भाग गया था. वहीं, आरोपी धर्मवीर का कहना है कि विराट और उसका भाई शैतानी करता था. वह हमेशा परेशान करता रहता था. इसलिए विराट को मैंने पकड़कर घसीटा तो, उसका सिर दीवार से टकरा गया. इससे उसकी मौत हो गई. मुझे इसका दुख है.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी धर्मवीर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा पुलिस कहना है कि विराट की हत्या में अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.