scorecardresearch
 

दिल्ली विवेक विहार केस: गैंगरेप पीड़िता की मौत? जानें क्या है इस वायरल दावे की सच्चाई

दिल्ली के विवेक विहार में महिला के साथ कथित गैंगरेप और सिर मुंडाकर गली-गली घुमाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब पीड़िता के मरने की खबर वायरल हो रही है. इस पर दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है.

Advertisement
X
विवेक विहार की पीड़िता के साथ कथित तौर पर गैंगरेप और फिर सिर मुड़ाकर घुमाया गया
विवेक विहार की पीड़िता के साथ कथित तौर पर गैंगरेप और फिर सिर मुड़ाकर घुमाया गया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीड़िता की मौत की उड़ी अफवाह
  • दिल्ली पुलिस ने दी FIR की धमकी

दिल्ली के विवेक विहार के कस्तूरबा नगर में 20 साल की लड़की के साथ मारपीट और उसका सिर मुंडाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने के बाद गलियों में घुमाया गया था. सोमवार सुबह अचानक ट्विटर पर लड़की की मौत की खबर वायरल होने लगी. इस पर दिल्ली पुलिस ने एक्शन की तैयारी कर ली है.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस की एक महिला नेता ने भी मौत की खबर ट्वीट की थी, जो बाद में डिलीट कर दिया. इस मामले में शाहदरा के डीसीपी आर स्त्यासुंदरम ने कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर पीड़िता की पहचान उजागर कर रहे हैं, मामले को कम्युनल एंगल देने की कोशिश कर रहे हैं, पीड़िता की मौत की झूठी अफवाह फैलाई जा रही है.

शाहदरा के डीसीपी आर स्त्यासुंदरम ने कहा कि हमारी अपील है कि लोग ऐसा ना करें, पुलिस टीम पीड़िता से मिलकर आई है, वो एक दम ठीक है, जिन लोगों ने फर्जी अफवाह फैलाई है उनके खिलाफ हम लीगल एक्शन ले रहे हैं. इस मामले में पुलिस पहले ही 9 लोगों (8 महिला और एक पुरुष) को गिरफ्तार कर चुकी है.

दिल्ली विवेक विहार की घटना क्या है?

दिल्ली के विवेक विहार इलाके में 20 वर्षीय युवती के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसके बाद महिला की नग्न परेड भी कराई गई थी. दावा किया जा रहा है कि पीड़िता ने आरोपियों के परिवार के एक नाबालिग लड़के के प्रपोजल को ठुकरा दिया था. युवक ने बाद में आत्महत्या कर ली थी.

Advertisement

इसके बाद आरोपियों के परिवार वालों ने महिला को सबक सिखाने के लिए उसका अपहरण किया और उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद महिला रहम की भीख मांगते-मांगते बेहोश हो गई, लेकिन इतनी दरिंदगी करने के बाद भी इनका गुस्सा नहीं थमा. पीड़िता के चेहरे पर कालिख पोतकर उसे गली-गली घुमाया गया.

इसका वीडियो बनाकर भी वायरल किया गया. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के मुताबिक, 'पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उसका यौन उत्पीड़न किया जा रहा था, तब महिलाएं मौजूद थीं और पुरुषों को उकसा रही थीं.'

 

Advertisement
Advertisement