scorecardresearch
 

गुजरात: लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ दो बार जारी हुआ वारंट लेकिन सूरत पुलिस नहीं पकड़ सकी, जानिए पूरा मामला

लॉरेंस बिश्‍नोई ने पहला गैंग कॉलेज में ही बनाया था. बिश्‍नोई के खिलाफ पहली एफआईआर हत्‍या के प्रयास की दर्ज हुई थी. अप्रैल 2010 में एक घर में घुसने को लेकर दूसरी एफआईआर हुई. फरवरी 2011 में मारपीट और फोन की चोरी का केस दर्ज हुआ. सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने के बाद वह चर्चा में आया था.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)
तिहाड़ जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं लॉरेंस बिश्नोई
  • काला हिरण मारने पर सलमान को दी थी धमकी

पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आरोप के बाद फिर से चर्चा में आए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को सूरत पुलिस भी 2020 से ढूंढ रही है. दरअसल उसी साल 24 फरवरी को सूरत के भीड़भाड़ वाले इलाके वराछा में एक जूलरी शोरूम में फायरिंग की गई थी, जिसमें मैनेजर संजय खुंट को दो गोलियां लगी थीं. इस गोलीकांड में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था. इसी के बाद सूरत पुलिस इसे वॉन्टेड घोषित कर गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है. 

Advertisement

लॉरेंस बिश्नोई जब राजस्थान की भरतपुर जेल में था तब भी उसकी गिरफ्तारी के लिए सूरत पुलिस ने कोर्ट से वारंट हासिल किया था, लेकिन गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सूरत पुलिस के हाथ नहीं आया था. उसके बाद 2021 में लॉरेंस बिश्नोई जब तिहाड़ जेल गया तब भी सूरत पुलिस ने उसे सूरत की फायरिंग मामले में गिरफ्तार करने के लिए कोर्ट से वारंट लिया था लेकिन किन्ही कारणों के चलते लॉरेंस बिश्नोई अब तक सूरत पुलिस के हाथ नहीं लग सकता है.

गोलियां चलाते वक्त ले रहे थे लॉरेंस का नाम

इस गोलीकांड में पुलिस ने बताया था कि गुजरात के सुरेंद्रनगर की लिंबड़ी जेल से भागे तीन आरोपियों में से एक आरोपी विजय करपड़ा ने अपने दो अन्य साथी महेंद्र वाड़ा और कपिस दवे के साथ जूलरी शोरूम में घुसकर फायरिंग की थी. फायरिंग करते वक्त तीनों आरोपी लगातार लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले रहे थे. उसके इशारे पर फायरिंग करने की बात ज्वेलर्स से कह रहे थे.

Advertisement

फायरिंग के दौरान शूटर जब अपनी मैगजीन रिलोड कर रहे थे, तभी शोरूम में मौजूद कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए विजय करपड़ा को मौके से पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. उसके बाद महेंद्र वाडा और कपिस दवे को भी पुलिस ने पकड़ लिया था. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई की कोशिश की जा रही है.

मुसेवाला की हत्या में भी सामने आया नाम

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल की बात स्वीकार की है. लॉरेंस ने माना कि मूसेवाला की हत्या के पीछे उसका ही गैंग है. हालांकि उसने इस बात से इनकार किया कि वह इस हत्याकांड में सीधे तौर पर जुड़ा हुआ था.

उसने बताया, ''ये काम मेरा नहीं है, क्योंकि मैं जेल में लगातार बंद था और फोन का इस्तेमाल नहीं कर रहा था. लेकिन मैं कबूल करता हूं कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में हमारे गैंग का हाथ है. मुझे तो सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बारे में तिहाड़ जेल में टीवी देखकर पता चला था.''  

सलमान खान को मारने की रची थी साजिश

लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले की वजह से जान से मारने की धमकी दी थी. जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने 2021 में सुरक्षा एजेंसियों से सलमान की हत्या की साजिश की बात कबूल की थी.

Advertisement

उसने खुलासा किया था कि सलमान की हत्या के लिए उसने राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा से कहा था. संपत सलमान को मारने मुंबई भी गया था लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
Advertisement