scorecardresearch
 

'अब्बू ने अम्मी को कुछ पिलाया, वो सो गईं फिर..,' बेटी ने किया खुलासा तो सिहर उठा वासेपुर

धनबाद का वासेपुर एक महिला की मौत के मामले को लेकर सुर्खियों में है. एक शख्स पर आरोप है कि उसने पत्नी की हत्या की और पेशेवर अपराधी की तरह हत्या को सामान्य मौत का रूप दे दिया. लेकिन वो इस बात से अनजान था कि उसकी काली करतूतों का खुलासा उसकी दस साल की बेटी ही करेगी.

Advertisement
X
कब्र से शव निकलवाती टीम, महिला की फाइल फोटो
कब्र से शव निकलवाती टीम, महिला की फाइल फोटो

झारखंड के वासेपुर से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. आरोप है कि एक शख्स ने अपनी पत्नी को बड़े ही शातिराना ढंग से मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. महिला के घरवाले भी पहुंचे और 15 लोगों पर दहेज उत्पीड़न व हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद शव को धनबाद ले जाकर दफनाया. इसी बीच महिला की बेटी ने एक ऐसी बात बताई जिससे कातिल की साजिश का पर्दाफाश हो गया. 

Advertisement

खत्म नहीं हुआ ससुराल वालों का लालच
गौरतलब है कि मटकुरिया रोड नबी नगर निवासी कलीमुल्लाह ने अपनी बेटी की शादी नया भोजपुर डुमरांव बक्सर बिहार निवासी अबुल अहमद के बेटे फसीज कुरैशी से साल 2010 में की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. बहन को परेशान देखकर उसके भाई ने पटना में जमीन दी, लेकिन ससुराल वालों का लालच यहीं खत्म नहीं हुआ. उन्होंने चार लाख रुपये और एक कार की मांग की.

दस साल की बेटी ने किया खुलासा
जैनब की ससुराल वालों की बढ़ती दहेज की मांग को पूरा करने में पिता असमर्थ था. उन्होंने कई बार पंचायत कर घर जैनब का बसाने का प्रयास भी किया. लेकिन दहेज के लालची सुधरने का नाम नहीं ले रहे थे. इसी बीच जैनब की रहस्यमयी मौत हो गई. बेटी की मौत की सूचना पर पहुंचे परिजन उसका शव धनबाद ले आए. यहां शमशेर नगर कब्रिस्तान में उसे दफनाया गया. ये सब होने के बाद जैनब खातून की दस साल की बेटी समय्या ने अपनी मां की मौत को लेकर ऐसा खुलासा किया जिससे परिवार वाले सिहर उठे. 

Advertisement

कब्रिस्तान से बाहर निकाला गया शव 
समय्या ने कहा, "मौत के एक दिन पहले अब्बू ने बोतल में कुछ मिलाकर अम्मी को पिलाया था. इसके बाद वो सो गईं और उठी ही नहीं". बच्ची की इस बात से परिवार वालों का शक और गहरा गया. वो पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया. भोजपुर से आई टीम ने कब्रिस्तान से शव बाहर निकलवाया, जिसका पोस्टमार्टम धनबाद के एस. एस. एन. एम. मेमोरियल हॉस्पिटल होगा. मजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने बताया कि नरुल्लाह की शिकायत पर शव को कब्र से निकाला गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement