scorecardresearch
 

आसनसोल: पुलिस चौकी से 150 मीटर दूर मर्डर, होटल के मालिक को गोली मारकर फरार हुए हत्यारे

आसनसोल साउथ थाना पुलिस पोस्ट से मात्र 150 मीटर की दूरी पर दो शूटर्स ने मीरा होटल के मालिक की दिन दहाड़े हत्या कर दी. शूटर्स ने होटल के मालिक अरविंद भगत पर तीन राउंड फायरिंग की. शुक्रवार शाम 7: 47 बजे दो शूटर्स होटल में आए और गोली मारकर चले गए. 

Advertisement
X
दो शूटरों ने आसनसोल के मीरा होटल में घुसकर उस होटल के मालिक की हत्या कर दी
दो शूटरों ने आसनसोल के मीरा होटल में घुसकर उस होटल के मालिक की हत्या कर दी

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दो शूटरों ने शहर के मीरा होटल में घुसकर उस होटल के मालिक की हत्या कर दी. यह घटना आसनसोल साउथ थाना पुलिस पोस्ट से मात्र 150 मीटर की दूरी पर विवेकानंद सरणी स्थित मीरा होटल में हुई. दो शूटरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे होटल को लॉन में बैठे होटल मालिक अरविंद भगत की गोली मार कर हत्या कर दी.

Advertisement

शूटर्स ने उन पर तीन राउंड फायरिंग की. उस समय वे अपने व्यवसायिक सहयोगियों के साथ जमीन से संबंधित मुद्दों पर बातचीत कर रहे थे. दो शूटर में से एक ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने सर पर मंकी टोपी पहन रखी थी. दोनों शूटर सीधे उनके पास पहुंचे और रिवाल्वर तान दी. उनके साथ बैठे दोनों सहयोगी वहां से भाग गए. दो शूटरों ने उन पर तीन गोलियां चलाईं, जो उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में लगीं.

आसानी से फरार हो गए शूटर्स

गोली लगने के बाद वह सोफे से जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद उनको मरा समझ कर दोनों शूटर आसानी से होटल की लॉबी से निकल गए. होटल से निकलते समय जब दरबान ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों ने उसे गोली मारने की धमकी देकर भगा दिया. इसके बाद आसानी से दोनों भाग गए. पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह होटल मालिक अरविंद भगत अपने होटल की लॉबी में सोफे पर बैठकर अपने व्यवसायिक सहयोगी सुजय भंडारी और एक अन्य के साथ जमीन से संबंधित मुद्दे पर बात कर रहे थे. अरविंद की पीठ होटल के दरवाजे की तरफ थी. करीब 7: 47 बजे दो युवक होटल में दाखिल हुए. 

थैले में लाए थे हथियार

इस घटना के दौरान होटल मालिक के साथ मीटिंग कर रहे दोनों युवकों ने हत्यारों को रोकने की कोशिश भी नहीं की. इसके बाद हेलमेट पहने शूटर ने काफी नजदीक से पहली गोली चलाई. गोली लगते ही अरविंद सोफे पर गिर गए. इसके बाद टोपी पहने शूटर ने सोफे से उठा कर उन्हें गोली मारी. इसके साथ ही पहले शूटर ने भी गोली मारी. दूसरे शूटर के कंधे पर थैला लटका हुआ था. संभवत: उसी थैले में वे हथियार रख कर लाए थे.

पश्चिम बंगाल के आसनसोल में दो शूटरों ने शहर के मीरा होटल में घुसकर उस होटल के मालिक की हत्या कर दी
    
शूटर्स के गेट से निकलने के बाद होटल कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. घायल अरविंद भगत को पहले नजदीकी अस्पताल मिड वेस्ट में ले जाया गया. लेकिन वहां से उन्हें दुर्गापुर रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. उन्हें दुर्गापुर के हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में ले जाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.   

Advertisement

पुलिस की जांच जारी

इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल) डॉ. कुलदीप एसएस, एसीपी (डीडी) तथा आसनसोल साउथ थाना प्रभारी कौशिक कुंडू पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने होटल कर्मियों और चश्मदीदों से पूछताछ की. इसके साथ ही पुलिस ने सभी इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया. शूटरों को गिरफ्तार करने के लिए हर जरूरी एक्शन लिया जा रहा है. पुलिस आयुक्त सुधीर कुमार नीलकांतम ने देर शाम घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस आयुक्त ने घटनस्थल निरीक्षण करने के बाद कहा कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज इकट्ठी कर पूरी घटना की जांच शुरू कर रही है. हालांकि अपराधियों के मुंह ढके होने की वजह से इनकी पहचान अबतक नहीं हो पा रही है.

पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

पुलिस मृतक के व्यवसाय को लेकर भी जांच कर रही है. उनकी कोई व्यावसायिक दुश्मनी थी या नहीं इन सब पहलुओं पर जांच की जा रही है. पुलिस ने यह माना है पुलिस के लिए यह घटना चैलेंज है, क्योंकि शहर के व्यवस्तम मार्ग पर इस तरह दिनदहाड़े हत्यारे व्यवसाई को गोली मारकर निकल जाते हैं.

Advertisement
Advertisement