scorecardresearch
 

बंगाल बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमला, विधायक का वाहन क्षतिग्रस्त

पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में दिलीप घोष के काफिले पर हमला उस समय हुआ, जब वे मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर वापस लौट रहे थे.

Advertisement
X
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटोः फेसबुक)
बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष (फाइल फोटोः फेसबुक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अलीपुरद्वार में हुआ काफिले पर हमला
  • मदारीहाट से लौट रहा था काफिला
  • कालचीनी के विधायक का वाहन क्षतिग्रस्त

पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर हमला हुआ है. उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार में दिलीप घोष के काफिले पर हमला उस समय हुआ, जब वे मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत कर वापस लौट रहे थे. इस हमले में विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. बीजेपी ने इस हमले के लिए गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएमएम) के विमल गुरुंग गुट को जिम्मेदार बताया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक दिलीप घोष मदारीहाट में आयोजित एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे. वापसी के समय रास्ते में जीजेएमएम (विमल गुरुंग गुट) के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को काले झंडे भी दिखाए. जब काफिला गुजरने लगा, आरोप है कि जीजेएमएम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के काफिले पर पथराव शुरू कर दिया.

देखें: आजतक LIVE TV

इस घटना में कालचीनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विल्सन चंपामारी का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि, दिलीप घोष बाल-बाल बच गए. दिलीप घोष का काफिला अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ा. दिलीप घोष के काफिले पर हुए इस हमले के बाद पुलिस ने कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के तगड़े इंतजामात किए हैं. वहीं, इस हमले के बाद बीजेपी ने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया है.

पथराव से क्षतिग्रस्त दिलीप घोष के काफिले में शामिल एक वाहन
पथराव से क्षतिग्रस्त दिलीप घोष के काफिले में शामिल एक वाहन

बीजेपी दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ट्वीट कर ममता सरकार पर हमला बोला है. मनोज तिवारी ने कहा है कि दिलीप घोष के काफिले पर हुए हमले से यह स्पष्ट हैं कि अब ममता दीदी को हार का डर सता रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि दार्जिलिंग में अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर आंदोलन के दौरान अस्तित्व में आए राजनीतिक दल गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएमएम) से बीजेपी का गठबंधन रहा है. जीजेएमएम के समर्थन से ही 2009 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जसवंत सिंह, 2014 के चुनाव में एसएस अहलूवालिया दार्जिलिंग लोकसभा सीट से संसद पहुंचने में सफल रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement