scorecardresearch
 

हरियाणा के लुटेरे बंगाल में ATM लूटने पहुंचे, शटर गिराकर बैंककर्मियों ने पकड़ा, फिर धुनाई

हुगली में दो एटीएम लुटेरों को बैंक कर्मचारियों ने दिलेरी के साथ पकड़ लिया. इसके साथ-साथ एटीएम के बाहर पहरा दे रहे उनके तीसरे साथी को भी दौड़ा कर पकड़ने में बैंक कर्मी कामयाब हो गए.

Advertisement
X
एटीएम लुटेरे को बैंककर्मियों ने पकड़ा
एटीएम लुटेरे को बैंककर्मियों ने पकड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन लुटेरों को बैंककर्मियों ने पकड़ा
  • हरियाणा के रहने वाले तीनों लुटेरे

पश्चिम बंगाल के हुगली में दो एटीएम लुटेरों को बैंक कर्मचारियों ने दिलेरी के साथ पकड़ लिया. इसके साथ-साथ एटीएम के बाहर पहरा दे रहे उनके तीसरे साथी को भी दौड़ा कर पकड़ने में बैंक कर्मी कामयाब हो गए. यह घटना हुगली जिले के डानकुनी थाना अंतर्गत सुभाषपल्ली इलाके के टीएन मुखर्जी रोड की है. 

Advertisement

यहां पर कोंटाई कोऑपरटिव बैंक के एटीएम लूट करने की कोशिश करते समय तीन लुटेरों को बैंक कर्मचारियों ने दिलेरी के साथ पकड़ लिया. इसके बाद इन तीनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. पुलिस के जांच अधिकारियों ने बताया कि यह गिरोह हरियाणा राज्य के बैंक एटीएम लुटेरों का गिरोह है. 

इस गिरोह ने पिछले दिनों हुगली जिले के उत्तरपाड़ा और हावड़ा में भी बैंक के एटीएम लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया था, लेकिन तीसरे एटीएम की लूट में उनकी किस्मत धोखा दे गई और दूसरी तरफ बैंक कर्मचारियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए तीनों बदमाशों को धर दबोचा. 

घटना के समय एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को जब बैंक कर्मचारी बैंक के कंट्रोल रूम में देख रहे थे तो उन्होंने पाया कि दो व्यक्ति काफी देर से एटीएम के अंदर घुसे हुए हैं. इसके बाद उन्हें संदेह हुआ कि यह कोई साधारण ग्राहक नहीं बल्कि कोई संदिग्ध लुटेरा हो सकता है. इसके बाद फौरन बैंक के कुछ कर्मचारी एटीएम केंद्र पर पहुंचे.

Advertisement

उन्होंने तत्काल एटीएम के शटर को पहले बंद किया. एटीएम का शटर बंद होते ही एटीएम के बाहर खड़े उसके तीसरे साथी ने घटनास्थल से भागने की कोशिश की, जिसको बैंक के कर्मचारियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. इसके बाद इस घटना की खबर डानकुनी थाने को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों बैंक लुटेरों को गिरफ्तार कर ले गई.

इस घटना के बारे में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अर्णब घोष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 3 अभियुक्तों के नाम हकमुद्दीन मियां, जुनैद खान और जमशेद खान है. यह तीनों हरियाणा राज्य के नुहू जिले के पुनहाना ग्राम के रहने वाले हैं. इनके पास से पुलिस ने कुछ मास्टर चाबी के अलावा लोहे के कुछ अन्य सामान भी जब्त किए हैं.

(रिपोर्ट- भोलानाथ साहा)

 

Advertisement
Advertisement