scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: नाराज पत‍ि को ढूंढने शहर आई व‍िवाह‍िता, 6 लोगों ने रास्ते से उठाकर क‍िया गैंगरेप

25 वर्षीय विवाहित महिला के साथ 6 पुरुषों द्वारा बेरहमी से गैंगरेप की घटना को अंजाम द‍िया गया. यह शर्मनाक घटना पश्चिम बंगाल के बर्दमान की है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बर्दमान शहर में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप
  • महिला बर्दमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती
  • 2 आरोपी अरेस्ट, बाकी 4 की तलाश जारी

पश्चिम बंगाल के बर्दमान शहर में 25 वर्षीय विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला को कथित तौर पर सड़क किनारे से एक टोटो  (इको रिक्शा ) में 6 लोगों ने जबरन उठा ल‍िया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम द‍िया. महिला का बर्दमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

गुरुवार की सुबह बर्दमान अस्पताल के पास राज कॉलेज के गेट के सामने फुटपाथ पर उसे स्थानीय कारोबारियों ने गंभीर हालत में पड़ा देखा. उन्होंने इसकी सूचना अस्पताल के पुलिस कैंप में दी. व्यापारियों ने दुकानों में काम करने वाली महिलाओं के सहयोग से पीड़िता को बर्दमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया.

पीड़िता ने बताया कि उनके साथ झगड़ा कर पति घर छोड़ कर चला गया था, जिसके बाद वह अपने पति की तलाश में बर्दमान आई थी. उसका पति बर्दमान की एक फैक्ट्री में काम करता है. बुधवार शाम वह पति की तलाश में बर्दमान आई थी लेकिन पति फैक्ट्री में नजर नहीं आया. इसके बाद पीड़िता बर्दमान स्टेशन से सटे इलाके में थक कर बैठ गई. वहां एक और औरत बैठी थी इसलिए वह उसकी बगल में बैठ गई. तभी एक टोटो में 6 लोग आए और उसे जबरन ले गए. 

Advertisement

पीड़िता ने कहा कि बगल में बैठी महिला ने उन्हें रोका तो उसकी भी पिटाई की गई. फिर वह लोग कथित तौर पर उसे एक अंधेरी और सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ गैंगरेप क‍िया. 

''बर्बाद करने के बाद टोटो से फेंक कर चले गए'' 

पीड़िता ने कहा, '6 लोगों ने उसे बर्बाद कर दिया है. उसके साथ मारपीट की. इसके बाद वह लोग उसे टोटो से फेंक कर फरार हो गए. वह बुरी तरह घायल हो गई थी और बहुत दर्द में थी. इसलिए वह अस्पताल नहीं पहुंच पाई.'

उसे बचाकर अस्पताल लाने वाली महिलाओं में से एक ने बताया कि पीड़ित महिला की हालत गंभीर है. सिर, गर्दन और छाती पर जगह-जगह चोट के निशान थे. पीड़िता का माथा कट और सूज गया था. गाल और गर्दन पर खरोंच के निशान थे. शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर पिटाई के निशान हैं. वह इतनी बीमार थी कि चल नहीं सकती थी, कपड़े फटे थे. पीड़िता के मुताबिक, 6 लोग उसे एक चर्च के पीछे ले गए. वहां उसके साथ रेप किया.

चल रहा इलाज 

बर्दमान अस्पताल के उपाधीक्षक ने कहा कि महिला का यौन शोषण किया गया है. उसे अस्पताल के महिला वार्ड में भर्ती कराया गया है. कुछ और शारीरिक समस्याएं हैं जिनका इलाज भी किया जा रहा है.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्याण सिन्हा रॉय ने कहा कि घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वे बर्दमान शहर के रहने वाले हैं. बाकी की पहचान गिरफ्तार 2 लोगों से पूछताछ में की गई. टोटो चालक घटना से जुड़ा है. बाकी की तलाश की जा रही है. बर्दवान सदर थाना पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, वह जांच के हित में गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम या कुछ और जानकारी  नहीं ओपन करना चाहती है. 

इनपुट-बर्दमान से सुजाता मेहरा की र‍िपोर्ट 

 

Advertisement
Advertisement