scorecardresearch
 

नदियाः भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से घुसपैठिया किन्नर गिरफ्तार, दलाल महिला भी अरेस्ट

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि किन्नर बिंदु बीबी पिछले 2 सालों से भारत में रह रहा था. 2 साल पहले वो अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में घुसा था और नदिया जिले के तहत आने वाले इलाके में एक अन्य किन्नर के साथ रह रहा था.

Advertisement
X
बांग्लादेशी किन्नर 2 साल पहले दलाल अलोका दास की मदद से भारत आया था
बांग्लादेशी किन्नर 2 साल पहले दलाल अलोका दास की मदद से भारत आया था
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीएसएफ ने दोनों को किया पुलिस के हवाले
  • 2 साल से भारत में रह रहा था घुसपैठिया किन्नर
  • दलाल महिला अलोका दास से पूछताछ जारी

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा से एक बांग्लादेशी घुसपैठिए किन्नर को गिरफ्तार किया है. उसके साथ एक महिला दलाल भी पकड़ी गई है. जिसकी पहचान आलोका दास के रूप में हुई है. जबकि बांग्लादेशी किन्नर का नाम बिंदु बीबी बताया जा रहा है.

Advertisement

पूछताछ में खुलासा हुआ है कि किन्नर बिंदु बीबी पिछले 2 सालों से भारत में रह रहा था. 2 साल पहले वो अवैध रूप से सीमा पार करके भारत में घुसा था और नदिया जिले के तहत आने वाले इलाके में एक अन्य किन्नर के साथ रह रहा था.

पकड़ा गया 35 वर्षीय किन्नर बिंदु बीबी बांग्लादेश के टीम टेंगियाल का रहने वाला है. वह अलोका दास को 25 सौ रुपये देकर बांग्लादेश जाने की कोशिश में लगा हुआ था. वे दोनों जब बांग्लादेश जाने के लिए सीमा पार कर रहे थे, तभी बीएसएफ ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-- राजस्थान: पाकिस्तान की हनीट्रैप साजिश! जासूसी करने के शक में युवक डिटेन

महिला दलाल अलोका दास से पूछताछ में पता चला है कि वह रुपये लेकर लोगों को इस पार से उस पार पहुंचाने का काम करती है. बीएसएफ की टीम ने प्राथमिक पूछताछ के बाद बांग्लादेशी किन्नर और महिला दलाल को तेहट्ट पुलिस थाने के सुपुर्द कर दिया है. 

Advertisement

अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या बिंदु बीबी की तरह और ऐसे किन्नर पश्चिम बंगाल में घूम रहे हैं, जो बांग्लादेश से घुसपैठिय बनकर बंगाल में घुसे थे.

हालांकि महिला दलाल ने अभी तक पूछताछ में कुछ भी नहीं बताया है. महिला दलाल से पूछताछ कर जानने की कोशिश की जा रही है कि अब तक उसने ऐसे कितने घुसपैठियों को वापस बांग्लादेश पहुंचाया है.

 

Advertisement
Advertisement