पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में मंगलवार को एक स्कूल शिक्षक और उनके दो बच्चे घर के अंदर मृत अवस्था में पाए गए. ये खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. हालांकि उन तीनों की मौत कैसे हुई, पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
जिला पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि यह सनसनीखेज मामला शिबदाशपुर पुलिस थाना क्षेत्र के हालीशहर के रामचन्द्रपुर गांव का है. जहां रहने वाले एक शख्स की लाश उसके घर में छत से लटकी हुई थी. जबकि उसके दो बच्चों की लाश एक खेत से बरामद की गई है.
पुलिस के मुताबिक, यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने मौका-ए-वारदात से उस शख्स की लाश को कब्जे में लिया. जबकि उसके मासूम बेटा-बेटी के शव खेत से कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजे.
हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस को यह पता नहीं चल सका कि एक ही परिवार के तीन लोग कैसे मौत के मुंह में समा गए. यह महज इत्तेफाक है या कोई साजिश? क्योंकि बच्चों के पिता की लाश तो घर में लटक रही थी, लेकिन दोनों बच्चों खेत में कैसे पहुंचे? उनका कत्ल घर में किया गया या खेत में? उनकी हत्या किसने और क्यों की?
ऐसे तमाम सवाल हैं, जिनके जवाब अब पुलिस तलाश रही है. फिलहाल, पुलिस को अब तीनों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है. पुलिस ने बताया कि इस मामले में जांच चल रही है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.