scorecardresearch
 

25 दिन में चार्जशीट, 21 दिन में सुनवाई और अब फैसला... 10 साल की मासूम के रेप-मर्डर के दोषी को मिली मौत की सजा

दक्षिण 24 परगना जिले की यह वारदात इसी साल अक्टूबर महीने की है. जहां चौथी कक्षा में पढ़ने वाली दस वर्षीय छात्रा अचानक उस वक्त लापता हो गई थी, जब वह ट्यूशन क्लास से घर लौट रही थी. इसके बाद उसकी लाश 5 अक्टूबर को जयनगर के कुलतली इलाके में मौजूद एक तालाब से बरामद की गई थी.

Advertisement
X
महज दो महीने में दोषी की सजा का ऐलान हो गया
महज दो महीने में दोषी की सजा का ऐलान हो गया

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में एक 10 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या करने के आरोपी को अदालत ने दोषी करार देते हुए सजा-ए-मौत सुनाई है. दोषी युवक की गिरफ्तारी, मुकदमा और फैसले की इस पूरी कार्रवाई के दौरान महज दो महीने का वक्त लगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस कार्रवाही की सराहना करते हुए इसे राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व फैसला बताया.

Advertisement

दक्षिण 24 परगना जिले की यह वारदात इसी साल अक्टूबर महीने की है. जहां चौथी कक्षा में पढ़ने वाली दस वर्षीय छात्रा अचानक उस वक्त लापता हो गई थी, जब वह ट्यूशन क्लास से घर लौट रही थी. इसके बाद उसकी लाश 5 अक्टूबर को जयनगर के कुलतली इलाके में मौजूद एक तालाब से बरामद की गई थी. 

पीटीआई के मुताबिक, बरुईपुर में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश सुब्रत चट्टोपाध्याय की पोक्सो अदालत ने आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (बलात्कार), 66 (पीड़िता की मृत्यु या उसे लगातार अचेत अवस्था में रखने के लिए सजा) और 103 (हत्या) के अलावा यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम के तहत दोषी ठहराया है.

अदालत ने इस घटना को दुर्लभतम मामला बताते हुए दोषी को मृत्युदंड दिया है. पुलिस ने 30 अक्टूबर को आरोप पत्र दाखिल किया और 5 नवंबर को शुरू हुआ मुकदमा मात्र 21 दिनों में पूरा हो गया. इस घटना के कारण इलाके में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, जो कोलकाता से लगभग 50 किलोमीटर दूर है. प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को आग लगा दी थी, एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की और सड़कें जाम कर दीं थीं.

Advertisement

आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध के बीच हुई इस घटना को लेकर राज्य सरकार ने जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था.

इस मामले को लड़ने वाले विशेष लोक अभियोजक बिभास चटर्जी ने कहा कि जिस तेजी से जांच और मुकदमा चलाया गया, उसे देखते हुए यह फैसला देश के आपराधिक न्यायशास्त्र के इतिहास में एक मिसाल कायम कर सकता है. उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप और हत्याकांड को लेकर तीव्र ध्रुवीकरण के माहौल में, जहां न्याय के लिए आवाजें उठ रही हैं, कुलताली का फैसला यह साबित करेगा कि बंगाल की पुलिस और न्याय प्रणाली में सब कुछ गलत नहीं है. कुलताली में आरजी कर की कहानी को पलटने की क्षमता है.

फैसला सुनाए जाने के बाद, दरिंदगी और मौत का शिकार बनी मासूम के पिता ने मीडिया से कहा कि वे अदालत के शुक्रगुजार हैं. अपराधी को उसके अपराध की सजा मिलनी चाहिए. 

उधर, राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस फैसले की सराहना करते हुए इसे राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व फैसला बताया. उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में दो महीने से भी कम समय में दोषसिद्धि और मृत्युदंड राज्य के इतिहास में अभूतपूर्व है. सीएम ने राज्य पुलिस और अभियोजन प्रक्रिया में शामिल सभी लोगों को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों के प्रति शून्य सहिष्णुता रखती है और यह सुनिश्चित करना जारी रखेगी कि न्याय में न तो देरी हो और न ही इनकार हो. सीएम ने राज्य सचिवालय में पीड़िता के माता-पिता से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. 

टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगला बड़ा कदम अपराजिता बलात्कार विरोधी विधेयक का देशव्यापी क्रियान्वयन है, क्योंकि मजबूत कानून ही ऐसे अत्याचारों के खिलाफ रोकथाम का एकमात्र तरीका है.

Live TV

Advertisement
Advertisement