scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध गिरफ्तार, STF ने मांगी 14 दिन की कस्टडी

पश्चिम बंगाल में स्पेशल टास्क फोर्स ने अलकायदा से संबंध रखने वाले दो संदिग्धों को पकड़ा है. STF ने इनके लिए 14 दिनों की पुलिस कस्टडी मांगी है. इन दोनों के खिलाफ UAPA और IPC की उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
अलकायदा के दो संदिग्ध 14 दिन की रिमांड पर
अलकायदा के दो संदिग्ध 14 दिन की रिमांड पर

पश्चिम बंगाल में स्पेशल टास्क फोर्स ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आतंकी संगठन अलकायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) से कथित संबंध होने की वजह से एसटीएफ ने इन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को कोर्ट में पेश करने के बाद एसटीएफ ने 14 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की है.

Advertisement

एसटीएफ ने अब्दुल रकीब सरकार उर्फ हबीबुल्लाह उर्फ हबीब के साथ काज़ी एहसान उल्लाह उर्फ हसन को बारासात शहर के सासन थाना क्षेत्र के खारीबाड़ी इलाके से गिरफ्तार किया है. हबीबुल्लाह दक्षिण दिनाजपुर और हसन तोपसिया इलाके का है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप में एक्टिव संगठन AQIS के सक्रिय सदस्य हो सकते हैं.

एसटीएफ के मुताबिक दोनों के अल-कायदा के एक सक्रिय सदस्य के साथ संपर्क में होने की खबर है. वहीं उनके पास से भारत के खिलाफ जंग छेड़ने जैसी बातों वाला कट्टरपंथी साहित्य मिला है. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ यूएपीए और आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. वहीं अब तक उनसे की गई पूछताछ के आधार पर उन्होंने 17 और एफआईआर की जानकारी दी है.

Advertisement

दोनों आरोपियों को गुरुवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां एसटीएफ ने दोनों को 14 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने की मांग की.

बता दें कि हाल ही में 9 अगस्त को NIA ने भोपाल से सटे ईंटखेड़ी इलाके से दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों संदिग्धों का मार्च 2022 में भोपाल से पकड़े गए JMB के आतंकियों से कनेक्शन बताया गया था. पकड़े गए दोनों संदिग्ध युवाओं को देश के खिलाफ उकसाने का काम कर रहे थे.

NIA के मुताबिक मध्यप्रदेश एसटीएफ ने मार्च 2022 में ऐशबाग इलाके से JMB के आतंकियों को पकड़ा था. जिसकी जांच बाद में NIA को सौंप दी गई थी. तफ्तीश के दौरान NIA को भोपाल के पास ईंटखेड़ी में 2 आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी. इसके बाद ईंटखेड़ी से हमीदुल्ला और सहादत हुसैन नाम के दो आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह दोनों मूल रूप से बांग्लादेश के रहने वाले हैं.

Advertisement
Advertisement