scorecardresearch
 

25 लाख में टाइगर का बच्चा बेचने की फिराक में था शख्स, वाट्सऐप मैसेज ने पहुंचा दिया जेल

तमिलनाडु में एक शख्स टाइगर के बच्चे को बेचने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल उसने वाट्सऐप मैसेज के जरिए लोगों से इस बारे में बात की थी. उसने टाइगर के शावक को 25 लाख रुपये में बेचने की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
X
टाइगर के बच्चे को बेचना चाहता था शख्स
टाइगर के बच्चे को बेचना चाहता था शख्स

तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में एक शख्स टाइगर के शावक को 25 लाख रुपये में बेचने की कोशिश कर रहा था. इसके लिए उसने वाट्सऐप मैसेज भी भेजे थे, जिसकी वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पार्थिबन तिरुवन्नामलाई जिले के आरानी के रहने वाले हैं और तिरुपति में कानून की पढ़ाई कर रहे हैं. वन विभाग की टीम ने पार्थिबन के घर का दौरा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि वन अधिकारियों को चेन्नई के उनके साथियों ने सूचना दी थी. 

चेन्नई से अधिकारियों को मिली थी जानकारी 

वन अधिकारियों को बताया गया था कि उसके द्वारा टाइगर के शावकों को 25 लाख रुपये में बेचने के प्रयास किए जा रहे हैं. जिसमें 10 दिनों के भीतर शावकों की डिलीवरी का वादा किया गया था. चौंकाने वाली बात यह है कि पार्थिबन ने पुलिस को बताया कि वह एक बिचौलिये का काम कर रहा था.  

अंबत्तूर के रहने वाले का था प्लान 

उसने पुलिस को बताया कि शावकों को बेचने वाला अंबत्तूर का रहने वाला है और उसका नाम थमिज है और शावकों को बेचने का प्लान भी उसी का है. वन्य जीव अधिकारियों ने पार्थिबन को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया और थमिज को हिरासत में लिया है. 

Advertisement

महाराष्ट्र में युवकों ने जानवर से किया था रेप 

इससे पहले महाराष्ट्र के सहयाद्री टाइगर प्रोजेक्ट में कुछ युवकों ने जंगली जानवरों का शिकार करने की कोशिश की थी. साथ ही एक जानवर से रेप भी किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, जानवर से रेप के सभी आरोपी बिना इजाजत लिए जंगल में शिकार के लिए गए थे. मोबाइल में रिकॉर्ड किए गए वीडियो से वन विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली. जानकारी के मुताबिक सहयाद्री टाइगर प्रोजेक्ट में तीन शिकारी चंदौली जंगल में शिकार के लिए गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement