scorecardresearch
 

जिसके अपहरण-हत्या के आरोप में पति को हुई जेल, वह महिला 9 साल बाद बाजार में मिली

बिहार के गया (Bihar Gaya) जिले में एक महिला 9 साल पहले लापता (Missing) हो गई थी. इसके बाद उसके मायके वालों ने ससुरालियों पर अपहरण व हत्या का केस (Kidnap-Murder) दर्ज कराया था. पति को 3 महीने की सजा भी हो चुकी है. वहीं सास को हाई कोर्ट से जमानत करानी पड़ी थी. वही महिला 9 साल बाद बाजार में मिली है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
9 साल बाद बाजार में मिली लापता महिला. (Representative image)
9 साल बाद बाजार में मिली लापता महिला. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला से हो रही पूछताछ
  • बिहार के गया जिले का मामला

बिहार के गया (Bihar Gaya) में 9 साल से लापता एक महिला उसके ससुराल वालों को बाजार में मिली है. महिला को पुलिस हिरासत में रखा गया है. महिला का पति अपहरण व हत्या (Kidnap and Murder) के आरोप में 3 महीने की सजा काट चुका है. पत्नी दूसरी शादी कर रह रही थी. इस महिला के मायके वालों ने पति, सास व देवर पर हत्या का केस दर्ज कराया था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बिहार के गया के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अबगिला में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जिस महिला के अपहरण व हत्या के आरोप में उसका पति जेल में 3 महीने काट चुका है, वह महिला आज बाजार में घूमती मिली है. इस महिला के पति विजय कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी उषा कुमारी अचानक कहीं चली गई थी. इससे पहले भी वह कई बार घर से भाग कर पटना के मीठापुर अपने मायके चली जाती थी.

3 महीने की सजा काट चुका महिला का पति

विजय ने बताया कि उसकी पत्नी एक बार गई तो वापस नहीं आई. काफी खोजबीन भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा. इसके बाद उषा कुमारी के परिजन ने पति विजय कुमार, देवर रणजीत कुमार और सास पर अपहरण व हत्या का केस मुफस्सिल थाने में 2013 में दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति विजय कुमार को जेल भेज दिया. इसके बाद वह 3 महीने की जेल की सजा काट कर वापस लौटा था.

Advertisement

महिला का देवर बोला- बहन बाजार गई तो भाभी को देखकर चौंक गई

महिला का पति विजय राज मिस्त्री का काम करता है. महिला के देवर रणजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने जांच में किसी तरह उसका नाम हटाया. महिला की सास को हाई कोर्ट से जमानत करानी पड़ी थी. मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. रणजीत ने कहा कि उसकी बहन शाम को जब दूध लेने बाजार गई थी तो उसने अपनी भाभी को देखा तो वह चौंक गई. इसके बाद उसने हमलोगों को बताया. जानकारी मिली तो उसके परिजन ने महिला से घर चलने के लिए कहा. इस पर उषा ने दूसरी शादी कर लेने की बात कहकर जाने से इनकार कर दिया. इसकी जानकारी जब मुफ्फसिल थाना पुलिस को मिली तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

SSP बोले: महिला के मायके वालों पर होगी कार्रवार्ई

गया SSP हरप्रीत कौर ने कहा कि 9 साल पहले महिला की हत्या का मामला दर्ज किया गया था. यह मामला संज्ञान में आया है, जिसमें एक महिला के पति को जेल भी भेजा गया था. महिला का कोर्ट में 164 का बयान दर्ज कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने कहा कि अगर लापता महिला 7 वर्ष तक नहीं मिलती है तो उसे मृत मान लिया जाता है. यहां 9 साल बाद वापस मिली है. उस वक्त जो भी साक्ष्य आए होंगे, उसी आधार पर कार्रवाई की गई होगी. मामला सामने अब आया है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला के मायके वालों पर भी कार्रवार्ई की जाएगी. मायके वालों ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया.

Advertisement

रिपोर्टः पंकज कुमार

Advertisement
Advertisement