पुरूलिया में एक्सट्रा मैरिटल अफेयर में हत्या की ऐसी वारदात सामने आई है, जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी. 45 साल के जुदन महतो ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस पत्नी के साथ उसने जन्म-जन्म का साथ निभाने की कसमें खाई थीं, वही एक दिन उसके खून की प्यासी हो जाएगी.
मामला 26 मार्च का है, जब जुदन महतो का शव बरामद हुआ था. इसके अगले दिन उसके बेटे ने पुलिस में केस दर्ज कराया. फिर जांच शुरू हुई तो उसकी पत्नी उत्तरा शक के घेरे में आ गई. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. इसके बाद महिला ने जो कहानी बताई, उसे सुनकर पुलिस वाले भी दंग रह गए.
'मोहब्बत की राह में रोड़ा बन रहा था पति'
महिला ने बताया कि जयपुर थाने के शिलफोर्ड गांव के रहने वाला क्षेत्रपाल महतो के साथ उसका अफेयर अफेयर चल रहा था. मगर, पति जुदन इश्क के रास्ते में रोड़ा बन रहा था, जिसे रास्ते से हटाने के लिए उत्तरा ने प्रेमी को साथ मिलाया और हत्या की साजिश रची.
साजिश इतनी खौफनाक और प्लानिंग के साथ रची गई थी, कि जुदन तो क्या उसके बेटे को भी इसकी भनक नहीं लग पाई. उत्तरा के प्रेमी क्षेत्रपाल ने सलाह दी कि धारदार हथियार से हत्या की जाएगी. पुलिस को सबूत न मिले और किसी को शक न हो, इसके लिए लाश को दफनाकर ऊपर से नमक डाल देंगे. इससे हड्डियां तक गल जाएंगी.
लाश दफनाकर उस पर नमक डाल दिया
पुलिस अधीक्षक अभिजीत बनर्जी ने कहा, साजिश के तहत दोनों ने धारदार हथियार से जुदन को मौत के घाट उतारा. फिर टॉयलेट के पास लाश दफनाकर नमक डाल दिया. इसके बाद क्षेत्रपाल झारखंड जाकर छिप गया और मामले के ठंडा होने का इंतजार करने लगा.
पुलिस लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा था. इसी बीच पुलिस को उसके झारखंड में छिपे होने की जानकारी मिली. इस पर जयपुर पुलिस वहां पहुंची और उसको गिरफ्तार करके लाई. जयपुर थाना पुलिस का कहना है कि आरोपी को बुधवार को पुरूलिया जिला अदालत में पेश किया गया. यहां कोर्ट ने उसको 5 दिन की पुलिस रिमांड में भेजा.