scorecardresearch
 

Ghaziabad: पिता की तलाश में थाने के चक्कर लगाती रही बेटी, मां ने मारकर घर में दफना दिया था

पिता की हत्या के वक्त बेटी 11 साल की थी. उसे लगता था पिता लापता हुए हैं. बेटी लगातार पिता के बारे में जानकारी लेने थाने चक्कर काटती रहती थी. बाद में मामला क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा और हत्या का खुलासा हुआ, तो उसके होश उड़ गए. उसके पिता की हत्या के आरोपी मां और उसका प्रेमी ही निकला.

Advertisement
X
मृतक चंद्रवीर (फाइल फोटो), आरोपी पत्नी सविता और उसका प्रेमी अरुण.
मृतक चंद्रवीर (फाइल फोटो), आरोपी पत्नी सविता और उसका प्रेमी अरुण.

गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच को चार साल से गुमशुदा व्यक्ति की लाश उसके पड़ोसी के घर में दफन मिली. लाश को छह फुट गहरा गड्डा खोदकर दफना दिया गया था. उसके ऊपर पर पक्का फर्श बना दिया था. पत्नी ने प्रेमी की मदद से पति की हत्या की थी.

Advertisement

वहीं, गुमशुदा पिता की तलाश के लिए नाबालिग बेटी बीते चार साल से थाने के चक्कर काट रही थी. बेटी जब थाने जाती, तो हत्यारोपी मां भी उसके साथ होती. पत्नी पुलिस के सामने रोने का झूठा नाटक करती. मगर, उसे पता नहीं था कि एक दिन उसके किए का पर्दाफाश हो जाएगा.

नाबालिग बेटी ने नहीं मानी हार

सिहानी थाना क्षेत्र गेट इलाके के रहने वाले 46 बर्षीय चंद्रवीर बीते चार साल से लापता थे. पिता की तलाश में बेटी उनके गुमशुदा होने के बाद से ही ऐड़ी से चोटी का जोर लगा रही थी. लोकल थाने से लेकर बड़े अधिकारियों तक से उसने मदद मांगी थी.

बेटी ने पिता से जुड़ी हर जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराई थी. मगर, बीते चार साल में पुलिस चंद्रवीर की तलाश करने में नाकायाब रही थी. पुलिस गुमशुदगी के इस मामले को बंद कर ही चुकी थी. मगर, फिर यह मामला गाजियाबाद क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया.

Advertisement
छह फुट के गड्डे में गाढ़ दिया था चंद्रवीर का शव.
छह फुट के गड्ढ़ा खोदकर दफना दिया था चंद्रवीर का शव.

ऐसे हुआ रौंगटे खड़े कर देने वाले हत्याकांड का खुलासा

क्राइम ब्रांच के पास जब यह मामला आया, तो पुलिस के सभी इनपुट को लेकर फिर से जांच शुरु की गई. चंद्रवीर की पत्नी सविता सहित परिवार के अन्य लोगों से पूछताछ हुई. साल 2018 से लापता चंद्रवीर की गुमशुदगी के लिए पत्नी सविता अपने देवर को जिम्मेदार बताती थी.

वह मान रही थी कि ऐसा करने से पुलिस को उस पर शक नहीं होगा और देवर पकड़ा जाएगा. जब क्राइम ब्रांच ने कड़ी से कड़ी जोड़नी शुरु की, तो शक की सुई सविता पर आकर टिक गई. क्राइम ब्रांच ने सविता को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की.

फिर जो सच्चाई सामने आई उसने सभी को हैरान कर दिया. सविता ने पुलिस को बताया, मेरा पड़ोसी अरुण से प्रेम प्रसंग चल रहा था. हम दोनों पति को अपने रास्ते से हटाना चाहते थे. फिर हम दोनों ने मिलकर पति की हत्या का प्लान बनाया. 

गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा.
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा.

सिर में मारी गोली और बाल्टी में जमा किया खून

सविता ने बताया हत्या वाले दिन पति चंद्रवीर शराब पीकर घर आया. उसके आने के बाद मैंने अरुण को घर बुलाया. शराब के नशे में धुत पति के सिर में अरुण ने गोली मारी. इसके बाद हमने उसके सिर के नीचे बाल्टी लगा दी थी. इससे खून उसी में भर गया और घर में नहीं फैला. 

Advertisement

फिर प्रेमी अरुण के घर में पहले से ही खुदे 6 फीट के गड्ढे में पति की लाश को दफना दिया गया. सविता ने बताया कि पहचान छुपाने के लिए चंद्रवीर का हाथ भी काट दिया गया. दरअसल, उसके हाथ में एक कड़ा था, जो निकल नहीं रहा था. हाथ काटने के बाद केमिकल फैक्ट्री के पास फेंक दिया, जिससे उसकी शिनाख्त न हो पाए.

टॉयलेट का बताकर खोदा था गड्ढा

सविता के प्रेमी अरुण ने 6 फीट गहरा गड्ढा टॉयलेट का बताकर खोदा गया था. इसको बाद में चंद्रवीर की लाश को डालकर ईटों के खरंजे से पाट दिया गया था. मामले में मृतक चंद्रवीर की बेटी का कहना है कि पिता की हत्या की जिम्मेदार मां सविता ही निकलेगी ऐसा कभी सोचा नहीं था. थाने में मां हमेशा साथ रहती थी, लेकिन कभी शक नहीं हुआ.

 

Advertisement
Advertisement