scorecardresearch
 

शातिर सपना का खूनी खेल... पति पर हमला कराया, बच गया तो सीरियल देखकर रोज देती थी 'जहर'

कानपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी व अन्य दो लोगों के साथ मिलकर पति को तड़पा-तड़पाकर मार डाला. महिला ने कबूल किया कि पति के पास काफी प्रॉपर्टी थी और एक शख्स के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसीलिए उसने पहले पति पर हमला करवाया. जब वह बच गया तो उसने एक सीरियल में देखकर तड़पा-तड़पाकर मार डाला.

Advertisement
X
महिला ने पति को दी दर्दनाक मौत
महिला ने पति को दी दर्दनाक मौत

यूपी के कानपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी व अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर पति को तड़पा-तड़पाकर मार डाला. उसने पति को जान से मारने के लिए पहले हमला कराया था. इस हमले में बच जाने के बाद एक टीवी सीरियल देखकर वो पति को दवाओं का ओवरडोज देने लगी. घटना का खुलासा होने पर इलाके के लोग हैरान हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सचेंडी थाना क्षेत्र निवासी ऋषभ त्रिपाठी की शादी 2020 में सपना से हुई थी, लेकिन सपना का पहले से राजू गुप्ता नाम के शख्स से अफेयर था. जिसे वो शादी के बाद भी नहीं भुला पाई. इसी लिए उसने पति को रास्ते से हटाने और उसकी प्रॉपर्टी हड़पने की साजिश रची. इसके लिए उसने प्रेमी की मदद ली. वो पति की हत्या का प्लान बना ही रही थी कि 27 अक्टूबर को एक शादी का कार्ड आया. इसमें ऋषभ को जाना था. उसने हत्या करने के लिए इसी दिन को चुना.

प्लान के तहत शादी से लौटते समय रास्ते में ऋषभ पर हमला हुआ. इसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन जान बच गई. वह कई दिन तक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती रहा. उसे इस बात की भनक नहीं लगी कि हमला उसकी पत्नी ने कराया है. शातिर महिला ने इस हमले का आरोप पड़ोसी पर लगाया और एफआईआर भी दर्ज करा दी. प्रेमी के इश्क में डूबी महिला को ये नहीं पता था कि यही एफआईआर उसे जेल भेजवाएगी.

Advertisement

उधर,  ऋषभ जब ठीक होकर घर आ गया तो सपना ने हत्या का नया प्लान बनाया. उसने किसी टीवी सीरियल में देखा था कि किसी को दवाइयों के ओवरडोज से इतना बीमार किया जा सकता है कि उसकी मौत हो जाएगी. 

इसी प्लान के तहत उसने दवाइयों का ओवरडोज देना शुरू कर दिया. इसके लिए उसने घर के सामने मेडिकल स्टोर वाले सुरेंद्र सिंह को भी अपनी  खूबसूरती के जाल में फंसा लिया. उसी से दवा मंगाने लगी. 

इसी दौरान मेडिकल स्टोर वाले उसको ऐसा इंजेक्शन भी लगवा दिया, जिससे ऋषभ की हालत एकदम खराब हो गई. उसका लीवर डैमेज हो गया. आखिरकार उसे हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई. 

इसके बाद पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया लेकिन मौत का कोई कारण पता नहीं चला. इस पर पुलिस ने बिसरा सुरक्षित रख लिया. इधर, सचेंडी पुलिस मामले में जांच कर रही थी. इसकी वजह ये थी कि सपना ने पति पर हमले के बाद थाने में अपने पड़ोसी विश्वकर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी जांच के दौरान पुलिस को दो लोगों की मोबाइल लोकेशन से मौके से पता चला कि ये लोग सपना के कांटेक्ट में थे. 

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो तीनों की हैरान कर देने वाली मोबाइल चैट सामने आई. इसमें पता चला कि ऋषभ पर हमला करने के बाद राजू ने सपना को मैसेज भेजा था कि काम हो गया. इस पर सपना ने उसको मैसेज भजा कि तो बच गया है. 

Advertisement

इस खुलासे के बाद पुलिस ने तीनों से पूछताछ की तो सपना ने सारा मामला कबूल कर लिया. उसने बताया कि पति के पास काफी प्रॉपर्टी थी और उसका प्रेम प्रसंग राजू से चल रहा था. इसीलिए उसने पहले पति पर हमला करवाया. जब वह बच गया तो उसने एक सीरियल में देखकर साजिश के तहत उसको दवाइयों का ओवरडोच देना शुरू किया. 

पुलिस का कहना है महिला ने कबूल किया है उसने 4 महीने पहले अपने बुजुर्ग ससुर को भी दवाओं का ओवरडोज देकर इतना बीमार कर दिया था कि उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में महिला के साथ ही उसके प्रेमी राजू, हत्या में शामिल सीटू के साथ मेडिकल स्टोर वाले सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, राजू का कहना है कि उसने केवल हमला किया था, जिसके लिए सपना ने तीन लाख रुपये की सुपारी दी थी. 
 

 

Advertisement
Advertisement