दिल्ली के इंडियन कोस्ट गार्ड मुख्यालय में तैनात कमांडेंट की पत्नी का उनके फ्लैट में शव मिला. महिला के बेटे ने बताया कि उन्होंने आत्महत्या की है. सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
बेटे ने पुलिस को दी मौत की सूचना
गौरतलब है कि इंडियन कोस्ट गार्ड में कमांडेंट विवेक राणा अपने परिवार के साथ ईस्ट किदवई नगर दिल्ली में रहते हैं. यहां से शुक्रवार शाम करीब 5 बजे केएम थाने में एक कॉल आई. इसमें कॉल करने वाले लड़के आरव ने कहा कि उसकी मां ने आत्महत्या कर ली है.
साड़ी के फंदे को काटकर नीचे उतारा
इस पर पुलिस की टीम बताए गए पते पर पहुंची. यहां 14 वर्षीय आरव ने बताया कि उसकी मां ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. इसके बाद उसने और उसके बड़े भाई (18 साल) ने साड़ी के फंदे को काटकर मां को नीचे उतारा. इसके बाद पिता को सूचना दी.
सुसाइड नोट में किसी पर आरोप नहीं
आरव के मुताबिक, जानकारी मिलने पर पिता विवेक राणा ऑफिस से आए और मां को अस्पताल लेकर गए. पूछताछ करने के साथ ही पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए. इस दौरान पुलिस के हाथ कमरे से सुसाइड नोट लगा. हालांकि, इस सुसाइड नोट में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है.