बात-बात पर ताने मारने वाले पति को सबक सिखाने के लिए भोपाल की एक महिला ने अनोखा रास्ता अपनाया. इस महिला ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल और फोटो अपलोड कर दिए. फिलहाल नाराज पति ने तलाक की अर्जी लगा दी है और मामला फैमिली कोर्ट में है.
दरअसल, मूल रूप से भोपाल में रहने वाली महिला का पति पश्चिम बंगाल में नौकरी करता है. फैमिली कोर्ट की काउंसलर नुरुन्निसा खान ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया पत्नी का आरोप है कि पति अक्सर उसे ताना मारा करता था- 'अच्छा हुआ तुम्हारी शादी मुझसे हो गई नहीं तो कुंवारी रह जाती'.
गुस्से में चली गई मायके
काउंसलर के मुताबिक इस तरह के ताने पति की ओर से पहले भी मारे जाते थे लेकिन कुछ दिन पहले जब अन्य लोगों के सामने पति ने फिर यही ताना मारा तो पत्नी के सब्र का बांध टूट गया. वो अपने मायके लौट गई. लेकिन उसे पति के ताने फिर भी याद आकर सताते रहे.
पति को पत्नी का मायके जाना सामान्य बात लगा, लेकिन उसके एक रिश्तेदार ने उसे एक दिन जो भेजा उसे देखकर पति के होश फाख्ता हो गए. इस रिश्तेदार ने एक मैट्रिमोनियल साइट पर इस शख्स की पत्नी के अपलोड किए गए फोटो और बायोडेटा का स्क्रीन शॉट भेजे थे.
अपनी प्रोफाइल में पत्नी ने बकायदा यह भी लिखा था कि जल्द उसका तलाक होने वाला है'. पत्नी के इस कदम के बाद दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने तलाक का केस लगा दिया और मामला फैमिली कोर्ट पहुंच गया.
पत्नी के कदम से पति नाराज
काउंसलर नुरुन्निसा खान ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि पत्नी एक सामान्य गृहिणी है और आवेश में आकर उसने पति को सबक सिखाने के लिए यह कदम उठा लिया था और उसका दूसरी शादी जैसा कोई इरादा नहीं था.
हालांकि पति का पारा चढ़ा हुआ है और वो पत्नी के इस कदम से बेहद नाराज है. पति का कहना है कि मैट्रिमोनियल साइट पर पत्नी का प्रोफाइल रिश्तेदारों तक ने देख लिया जिसकी वजह से परिवार और समाज में उसकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है.
काउंसलर नुरुन्निसा खान ने बताया, “दोनों की शादी को करीब 13 साल हो चुके हैं और उन्हें इस शादी से दो बेटे हैं, लिहाजा पति-पत्नी को समझाया जा रहा है कि कोई भी कदम उठाने से पहले वह बेटों के भविष्य के बारे में जरूर सोच लें. कई राउंड की काउंसलिंग के बाद उम्मीद है कि दोनों के बीच समझौता जल्दी हो जाएगा.”