scorecardresearch
 

पति की लाश के पास नेकेड बैठी महिला पर भीड़ ने किया हमला, लगे ये आरोप

महिला पर सेक्स के ओवरडोज से अपने पति की जान लेने का आरोप लगाकर पीटा गया. इसका वीडियो बनाया गया. जो वायरल हो गया. जिसके बाद महिला को पुलिस ने बचा लिया.

Advertisement
X
Representative Image
Representative Image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
  • घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है

एक महिला पर सेक्स के 'ओवरडोज' से अपने पति को मार डालने का आरोप लगाया गया. इसके बाद आसपास के लोग और पति के रिश्तेदार जुट गए और महिला पर हमला कर दिया. बाद में वहां पुलिस पहुंची और महिला को बचा लिया गया. 

Advertisement

मामला नाइजीरिया के ऍनम्ब्रा स्टेट का है. यहां अगुलेरी समुदाय के एक पुरुष की मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि महिला ने अपने पति को सेक्स के 'ओवरडोज' से मार दिया.

इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें महिला अपने पति की शव के पास नेकेड बैठी हुई दिखती है. और समुदाय के लोग उसपर जुबानी हमला करते दिख रहे हैं. पुलिस ने punchng.com से बातचीत में दावा किया है कि वीडियो के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुआ है. और वो सही है.

पुलिस ने बताया कि महिला के साथ मारपीट को लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऍनम्ब्रा स्टेट पुलिस के प्रवक्ता तोचुकु इकेंगा ने कहा- अगुलेरी में गुस्साई भीड़ के बीच से ऍनम्ब्रा स्टेट पुलिस ने एक महिला को बचाया है.

Advertisement

ये कार्रवाई एक ट्रेंडिंग वीडियो के आधार पर की गई है. जिसमें एक महिला को पब्लिकली मोलेस्ट किया जा रहा था. और उसे अपने पति की मौत का जिम्मेदार बताकर उसके साथ मारपीट की जा रही थी.

पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा- पुलिस कमिश्नर, सीपी इचेंग इचेंग ने इस घटना को बर्बर बताया है. मामले से जुड़ा एक संदिग्ध पुलिस की हिरासत में है. वीडियो की जांच की जा रही है. ताकि अन्य संदिग्धों की पहचान हो सके और गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की जा सके.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मृतक के शव को पहले ही दफनाया जा चुका है. वीडियो ट्रेंड होने के बाद महिला को बचाया गया और अभी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

Advertisement
Advertisement