scorecardresearch
 

फ्लाइट में CEO पर महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, शिकायत करने पर नवीन जिंदल ने दी ये प्रतिक्रिया

कोलकाता से अबू धाबी जा रही एक फ्लाइट में जिंदल ग्रुप की एक कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी पर महिला के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. आरोपी ने कथित तौर पर एक महिला को पोर्न क्लिप दिखाई और उसके साथ छेड़छाड़ की.  

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

कोलकाता से अबू धाबी जा रही एक महिला ने जिंदल स्टील के एक वरिष्ठ अधिकारी पर विमान के अंदर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने एक्स पर अपनी आपबीती जाहिर की है. पीड़िता ने बताया कि कैसे 65 वर्षीय शीर्ष अधिकारी दिनेश कुमार सरावगी ने कथित तौर पर उसे पोर्न क्लिप दिखाने से पहले उसके साथ बातचीत शुरू की और फिर उसके साथ छेड़छाड़ की.

Advertisement

भाजपा सांसद और जिंदल स्टील के अध्यक्ष नवीन जिंदल ने महिला की पोस्ट पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का वादा किया. दिनेश सरावगी ओमान स्थित वल्कन ग्रीन स्टील के सीईओ हैं, जो जिंदल स्टील की प्रमोटर ग्रुप कंपनी है. 

कोलकाता से अबूधाबी जा रही फ्लाइट में हुई छेड़छाड़

अपने खौफनाक अनुभव को साझा करते हुए, पीड़िता ने बताया, 'कलकत्ता से अबू धाबी जा रही फ्लाइट में मेरे साथ हुई एक घटना को साझा कर रही हूं. मैं एक उद्योगपति (दिनेश कुमार सरावगी, जिंदल स्टील के सीईओ) के बगल में बैठी थी. उसकी उम्र लगभग 65 वर्ष होगी और उसने मुझे बताया कि वे अब ओमान में रहता है, लेकिन अक्सर यात्रा करता रहता है.उसने मुझसे बातचीत शुरू की - हमारी जड़ों, परिवार आदि के बारे में बहुत सामान्य बातचीत हुई. वह राजस्थान के चुरू से है और उसके दोनों बेटे शादीशुदा हैं...आदि.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: बीच सड़क लड़की से छेड़छाड़, विरोध करने पर चाकू से हमला, बचाव करने वालों को भी मनचलों ने पीटा-Video

मैं सन्न रह गई- पीड़िता

पीड़िता ने बताया, 'बातचीत के दौरान उसने मेरी हॉबीज पूछी और पूछा कि क्या मुझे फिल्में देखना पसंद है और मैंने कहा कि हां. फिर उसने मुझे बताया कि उसके फोन में कुछ मूवी क्लिप हैं. उसने पोर्न दिखाने के लिए अपना फोन और इयरफोन निकाला और मुझे छूना शुरू कर दिया. मैं सन्न रह गई और डर गई. मैं आखिरकार वॉशरूम भाग गई और एयर स्टाफ से शिकायत की." 

पीड़िता ने आगे बताया कि एतिहाद की टीम बहुत सक्रिय थी और उसने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने मुझे अपने बैठने की जगह पर बैठाया और मुझे चाय और फल दिए. पीड़िता के मुताबिक, 'इस दौरान वह उनसे पूछता रहा कि मैं कहां चले गई. स्टाफ ने अबू धाबी में पुलिस को भी सूचित किया जो विमान के गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे. मैं शिकायत नहीं कर सकती थी क्योंकि मैं बोस्टन के लिए अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस कर सकती थी.'

पीड़िता के मुताबिक, 'यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह मेरे पास न आए, मुझे अगले गेट से ले जाया गया. जब पुलिस ने उससे सवाल पूछे तो उसने सारे आरोप को खारिज कर दिया. मैं यह इसलिए साझा कर रही हूं क्योंकि मैं सभी को याद दिलाना चाहती हूं कि ऐसा कुछ किसी के साथ भी हो सकता है.'

Advertisement

एयरलाइन स्टाफ़ ने अबू धाबी पुलिस को भी सूचित किया, जिन्होंने "विमान के गेट खुलते ही" आरोपी को पकड़ लिया. महिला ने आगे कहा, "मैं शिकायत नहीं कर सकती थी क्योंकि मैं बोस्टन के लिए अपनी कनेक्टिंग फ़्लाइट मिस कर सकती थी."

यह भी पढ़ें: ट्रेन में महिला से छेड़खानी कर रहा था शराबी, अचानक हुआ कुछ ऐसा, देख दंग रह गए लोग

बीजेपी सांसद ने तुरंत दी प्रतिक्रिया

इस घटना को नवीन जिंदल के ध्यान में लाने के लिए, महिला ने उन्हें अपने एक ट्वीट में टैग किया. उसने लिखा, "मुझे इस बात का भी डर है कि यह छेड़छाड़ करने वाला व्यक्ति लीडरशिप के पद पर रहते हुए अपनी महिला कर्मचारियों के साथ कैसा व्यवहार कर रहा होगा." महिला की पोस्ट पर 24 घंटे के भीतर प्रतिक्रिया देते हुए जिंदल ने कहा कि कंपनी के पास ऐसे मामलों के लिए "जीरो टॉलरेंस की नीति" है. उन्होंने सख्त कार्रवाई का वादा किया.

नवीन जिंदल ने लिखा, "आपका संपर्क करने और बोलने के लिए धन्यवाद. आपने जो किया उसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए होती है, और मैं आपको बताना चाहता हूं कि ऐसे मामलों के लिए हमारी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी है. मैंने टीम से मामले की तुरंत जांच करने को कहा है और उसके बाद सख्त और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी." 

Live TV

Advertisement
Advertisement