scorecardresearch
 

MP: शादीशुदा मर्द से जबरन कराई शादी, दादा और चाचा पर युवती ने लगाए गंभीर आरोप

बैतूल में एक युवती ने अपने दादा और चाचा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का कहना है कि उसे एक लाख रुपये में बेचा गया और शादीशुदा मर्द से उसकी शादी कराई गई. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
युवती ने चाचा और दादा पर बेचने का आरोप लगाया
युवती ने चाचा और दादा पर बेचने का आरोप लगाया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दादा और चाचा पर लड़की के गंभीर आरोप
  • 1 लाख रुपये में शादीशुदा मर्द को बेच दिया
  • पुलिस इस मामले की जांच में जुटी

मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवती ने अपने दादा और चाचा पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि उसे एक लाख रुपये में एक शादीशुदा व्यक्ति को बेच दिया गया. इतना ही नहीं उसने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि थाने में आवेदन देने पर भी मामला दर्ज नहीं किया गया. वहीं, पुलिस लड़की के आरोपों को सिरे से खारिज कर रही है. पुलिस का कहना है कि 2 माह पहले आवेदन आया था जिसकी जांच में समय लग गया और जीरो पर मामला दर्ज कर डायरी भोपाल भेज दी गई है, घटना स्थल भोपाल का है. 

Advertisement

लड़की ने दादा और चाचा पर लगाए गंभीर आरोप 

बैतूल के चिचोली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती का विवाह भोपाल के कमला नगर निवासी अनिल यादव के साथ हुआ था. युवती का आरोप है कि उसके चाचा और दादा ने उसे एक लाख रुपये में अनिल को बेच  दिया था. लड़की का कहना है कि उसे भोपाल से इंदौर ले जाया गया. जहां पर उसे यह पता चला कि अनिल पहले से ही शादीशुदा है और उसने पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया है.

महिला हेल्पलाइन पर कॉल कर मांगी थी मदद 

पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ मारपीट भी होती थी और उसके साथ जबरदस्ती गलत काम भी किया गया. युवती ने महिला हेल्पलाइन पर कॉल करके सारी घटना बताई और पुलिस की मदद से वह घर वापस आई. घर वापस आने के बाद चिचोली थाना सहित एसपी बैतूल को इस घटना की शिकायत की थी. युवती का कहना है कि सभी जगह शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया. 

Advertisement

पुलिस इस मामले की जांच में जुटी 

वहीं इस मामले पर महिला डेस्क डीएसपी पल्लवी गौर का कहना है कि 2 महीने पहले चिचोली थाना क्षेत्र की एक युवती ने आवेदन दिया था कि उसके परिजनों ने उसकी मर्जी के बिना भोपाल में एक व्यक्ति से शादी करा दी थी.  बाद में पता चला कि वह व्यक्ति शादीशुदा है और इसी के साथ उसने जोर जबरदस्ती से गलत काम किया. पुलिस ने इस मामले में धारा 376 जीरो पर मामला कायम कर डायरी भोपाल भेज दी है.  घटनास्थल भोपाल का है जांच में समय लग गया इसलिए मामला लेट दर्ज हुआ. 

Advertisement
Advertisement