scorecardresearch
 

Bihar: बीच बाजार में महिला के हाथ-पैर और कान काटकर हत्या, वारदात से दहला भागलपुर

बिहार के भागलपुर में बीच बाजार एक आरोपी ने धारदार हथियार से महिला की हत्या कर दी. आरोपी ने महिला के ब्रेस्ट, हाथ पैर और कान काट दिए. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मुख्य आरोपी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
वारदात के बाद घटना की जांच करने पहुंची पुलिस.
वारदात के बाद घटना की जांच करने पहुंची पुलिस.

बिहार के भागलपुर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला की बीच बाजार में धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई. बीच बाजार हुई घटना से इलाके में दहशत फैल गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, महिला पीरपैंती बाजार गई हुई थी. इस दौरान सिंधिया पुल के पास शनिवार को बाजार के मोहम्मद शकील नाम के आरोपी ने धारदार हथियार से महिला पर हमला कर दिया. शकील धारदार हथियार को गमछे में छिपाए हुए था. उसने ताबड़तोड़ प्रहार कर महिला के ब्रेस्ट, हाथ पैर और कान काट डाले.

जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह महिला को क्षत-विक्षत कर वहां से हथियार लहराता हुआ भाग निकला. बाजार में लोगों ने उसे पहचान लिया और घटना की जानकारी महिला के पति छोटी दीलोरी निवासी अशोक यादव को दी.

वारदात की जांच में जुटी पुलिस

लोगों ने इस घटना की सूचना पीरपैंती थाना अध्यक्ष रामकुमार प्रसाद को दी. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रामकुमार प्रसाद ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष ने लोगों से शांति सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि महिला ने घायल अवस्था में हमलावर का नाम बताया है, जिसकी रिकॉर्डिंग आसपास के कई लोगों के पास उपलब्ध है. घटना के बाद पुलिस ने 5 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मुख्य अपराधी शकील अभी फरार है.

घटना के बाद जमा भीड़.

बीच बाजार में तड़पती रही महिला

घटना के बाद खून से तरबतर महिला मदद के लिए चीखती रही. जब तक लोग पहुंचते, तब तक वह बेहोश हो चुकी थी. उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय मायागंज रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला के हाथ पैर, ब्रेस्ट और दोनों कान कटे हुए थे. घटना के बाद महिला ने हमलावर का नाम भी बताया, जिसकी रिकॉर्डिंग आसपास के लोगों ने कर ली.

अपराधी शकील की चप्पल और गमछा पुलिस ने घटनास्थल से किया बरामद

बाजार के रहने वाले मोहम्मद शकील की चप्पल और गमछा पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है. गांव वालों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. वहीं हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.

'शकील से हमारी दुश्मनी नहीं थी, यह वारदात समझ से परे'

मृतका के पति अशोक यादव ने कहा कि मेरी पत्नी नीलम देवी शनिवार की देर शाम बाजार गई थी. उसी दौरान यह वारदात हो गई. हम लोगों की शकील से पहले कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन इस तरह का हादसा होना मेरे समझ से परे है.

Advertisement

मृतक महिला के पति अशोक यादव ने कहा मेरी पत्नी प्रत्येक दिन ऑटो से घर आती थी, लेकिन शनिवार की देर शाम वह पैदल आ रही थी. पत्नी पर मोहम्मद शकील ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जबकि हम लोगों से उसकी कोई दुश्मनी नहीं थी.

(रिपोर्टः निभाष मोदी)

Advertisement
Advertisement