महाराष्ट्र के मुंबई (Mumbai) में एक महिला ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर (FIR) को रद्द करने की मांग को लेकर मंत्रालय (Mantrayala) के बाहर आत्मदाह की कोशिश की. घटना गुरुवार शाम की है. जानकारी के मुताबिक, महिला मंत्रालय के बाहर मिट्टी का तेल लेकर पहुंची थी. वहां पहुंचकर महिला ने कहा कि पुलिस ने उसे एक झूठे केस में फंसाया है.
विखरोली पार्कसिटी की रहने वाली 60 वर्षीय महिला ने कहा कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ की दर्ज गई FIR रद्द होनी चाहिए. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, महिला ने गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे खुद पर मिट्टी का तेल छिड़का और आग लगाने की कोशिश की. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया और हिरासत में ले लिया. इसके बाद महिला को मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 309 के तहत आत्महत्या के प्रयास की FIR दर्ज की गई.
A 60-yr-old woman poured kerosene oil on herself & tried to set herself ablaze at gate of Mantralaya in Mumbai last evening alleging that she has been framed by Police in a case. She demanded that action be taken against the concerned Police officer & FIR against her be cancelled
— ANI (@ANI) March 4, 2022
महिला ने की आत्महत्या की कोशिश
इससे पहले भी पिछले साल नवंबर महीने में मुंबई मंत्रालय के ही बाहर एक महिला ने खुदकुशी की कोशिश की थी. उसने आरोप लगाया कि पुणे जिले के दौंड के पुलिस उपाधीक्षक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. वह मुंबई आई और मंत्रालय परिसर में आत्महत्या करने की कोशिश की क्योंकि उसे इस मामले में न्याय नहीं मिल रहा था. आत्महत्या का प्रयास कर रही महिला को पुलिस ने फौरन हिरासत में ले लिया.
महिला ने बार-बार की शिकायत
महिला का कहना था कि पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. बल्कि पुलिस ने महिला को आरोपित किया. महिला ने बार-बार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से शिकायत की. लेकिन उसे न्याय नहीं मिला जिसके कारण उसने आत्महत्या की कोशिश की.