यूपी के बांदा में एक रिक्शेवाले को छेड़छाड़ और अश्लील कमेंट करने की महिला ने सरेराह सजा दी. उसने रिक्शेवाले की चप्पलों से पिटाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूचना पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिक्शा चालक ने किए गंदे कमेंट
घटना शहर कोतवाली के पॉश इलाके इंदिरा नगर की है. यहां देर शाम एक महिला रिक्शे से अपने घर जा रही थी. महिला ने चालक से गली में रिक्शा ले चलने की बात कही. इतनी सी बात पर चालक ने महिला से अभद्रता शुरू कर दी. इतना ही नहीं उसने महिला पर गंदे-गंदे कमेंट भी किए.
महिला ने की चप्पलों की बारिश
इससे गुस्साई महिला ने बीच सड़क रिक्शा चालक पर चप्पलों की बारिश कर दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोग जिला और यूपी पुलिस को टैग कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
रिक्शा चालक की पहचान की जा रही
इस घटना पर SHO कोतवाली नगर श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि वीडियो को संज्ञान में लेकर रिक्शा चालक की पहचान की जा रही है. महिला की ओर से इस संबंध में कोई सूचना नहीं दी गई है. शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.