उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जमीन विवाद में गोद में तीन महीने का बच्चा लिए महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी गई. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मुख्य आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हैरान कर देने वाला मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रमई पट्टी का है. 20 जुलाई को जमीनी विवाद को लेकर दो परिवार आपस में भिड़ गए. एक पक्ष के लोग एक महिला को डंडे से पिटाई करने लगे. उस समय महिला के गोद में तीन महीने का बच्चा था.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक डंडे से महिला के पैर और सिर पर मार रहा है. महिला बच्चे को बचाने का बार-बार प्रयास कर रही है. मगर युवक महिला की डंडे से पिटाई करता रहा. गंभीर रूप से घायल महिला का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित महिला की बेटी नीलम गौतम ने कहा कि दूसरे पक्ष के लोग लाठी-डंडे और कट्टा के साथ पहुंचे थे. वे लोग मेरी मां की पिटाई करने लगे.
इस मामले में मिर्जापुर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शहर कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं. एक के खिलाफ कार्रवाई भी हुई है. जल्द ही पिटाई करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.