scorecardresearch
 

Bihar: जादू-टोना के शक में भीड़ ने ली महिला की जान, डायन बताकर जिंदा जला डाला

Bihar News: गया जिले में एक महिला को डायल बताकर जिंदा जला देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस मामले में अब तक 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित परिवार द्वारा 63 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस ने साफ कर दिया किसी भी आरोपी को बक्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
X
हेमंती देवी (फाइल- फोटो)
हेमंती देवी (फाइल- फोटो)

गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र के पचमा गांव में शनिवार एक महिला को डायन बताकर जिंदा जला दिया गया. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. साथ ही पटना से फॉरेंसिंग टीम भी मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए. सिटी एसपी अशोक प्रसाद ने भी मृतिका के घर पहुंचकर उसके बेटे सोनू से बातकर घटना की पूरी जानकारी ली. 

Advertisement

इस पर एसपी अशोक प्रसाद ने बताया कि यह घटना बेहद दर्दनाक और दिलदहला देने वाली है. लोगों ने अंधविश्वास ने एक महिला को जिंदा जला दिया. इस मामले में अब तक 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है. पीड़ित परिवार द्वारा 63 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. इस मामले की स्पीड ट्रायल के जरिए सुवाई की जाएगी. साथ ही लोगों से इस तरह के अंधविश्वास से बचने का भी अपील भी गई है. भविष्य में कैंप लगाकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहायता से लोगों को जागरूक किया जाएगा. 

मृतक महिला के पति अर्जुन दास ने स्थानीय प्रशासान से मुआवजे को सुनिश्चित करने के बाद ही अंतिम संस्कार किया. इस घटना में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी गलती सामने आई है.  इस पर सिटी एसपी ने बताया के अनुसंधान के दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस कई बिंदुओं पर काम कर रही है. 

Advertisement

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि कुछ माह पहले 35 वर्षीय परमेश्वर भारती की मौत हो गई थी. इसके बाद अंधविश्वास में परमेश्वर भारती की विधवा सरोज देवी व अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हेमंती देवी ने ही जादू-टोना कर उसके पति को जान से मारा है. इस बात को लेकर दोनों परिवार में झगड़ा होता था.

शनिवार को इस बात पर पचमा सामुदायिक भवन में पूरे गांव के लोगों ने पंचायत प्रतिनिधि के उपस्थिति में बैठक की थी.  बैठक में कुछ झारखंड के नोडिहा थाना क्षेत्र से भी ओझा-गुणी भी आए थे. इस बैठक के बाद ही उपद्रवियों ने हेमंती देवी के घर पर हमला कर उसे जिंदा जलाकर मार दिया.

Advertisement
Advertisement