उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक आत्महत्या का मामला सामने आया है. डीएम कार्यालय में तैनात स्थानीय निकाय लिपिक के पद पर तैनात महिलाकर्मी ने तनाव के चलते अपने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. इस हादसे के बाद महिला के पति ने प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्मट के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
महिला क्लर्क ने की खुदकुशी
मृतक महिला के पति का आरोप है कि एक विभागीय जांच के सिलसिले में वो डीएम के पास जवाब दाखिल करने गई थीं. जहां पर डीएम ने महिला को नौकरी से निकालने और जेल भेजने की धमकी दी थी. इससे परेशान होकर उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. मृतक महिला के परिजनों के आरोपों पर प्रशासनिक अधिकारी गोलमोल जवाब देकर टालने की कोशिश करने लगे.
महिला पर चल रही थी विभागीय जांच
दरअसल मधु शुक्ला पर पिछले कुछ समय से शस्त्र अनुभाग में काम करने के दौरान गड़बड़ी को लेकर विभागीय जांच चल रही थी. इस जांच में मधु शुक्ला को निलंबित भी किया गया था. बाद में उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर उन्हें बहाल किया गया था.
डीएम ने दी थी नौकरी से निकाने की धमकी
परिवार वालों का आरोप है कि इस जांच के सिलसिले में वो जवाब दाखिल करने हरदोई के जिलाधिकारी अविनाश कुमार से मिलने उनके कमरे में गईं थी. जहां पर जिलाधिकारी ने उन्हें बर्खास्त करने और जेल भेजने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें