scorecardresearch
 

Kanpur: बार बालाओं के साथ पति ने लगाए ठुमके, बेटे को मारकर पत्नी ने लगाई फांसी

कानपुर देहात में एक महिला ने पहले अपने 2 साल के मासूम बेटे का बिजली के तार से गला घोंट दिया. फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक गई. इस मामले पर एसीपी विकास कुमार पांडे का कहना है कि मृतक महिला के ससुर, सास, पति और देवर से पूछताछ की गई. परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है.

Advertisement
X
महिला ने पहले बेटे का गला घोंटा फिर की खुदकुशी (फाइल- फोटो)
महिला ने पहले बेटे का गला घोंटा फिर की खुदकुशी (फाइल- फोटो)

कानपुर के मसवानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बार बालाओं के साथ पति के डांस करने से नाराज एक महिला ने दो साल के मासूम बच्चे का बिजली के तार से गला घोंट दिया. इसके बाद खुद भी फांसी लगा ली. महिला के पति ने शादी समारोह में डांस कर रही बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए और नोट लुटाए. 

Advertisement

इससे पत्नी को इतनी बेज्जती महसूस हुई कि वह भरे मंच से पति को बार बालाओं के पास से खींचकर घर ले आई. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके अगले दिन पत्नी सीमा ने यह आत्मघाती कदम उठा लिया. हालांकि, सीमा के परिजनों ने पति पर दोनों की हत्या करने का आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, पुलिस इस मामले को पति-पत के बीच विवाद के चलते सुसाइड मानकर  जांच कर रही है.

फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से सबूत जुटाए. मृतक महिला सीमा के माता-पिता ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. पिता ने कहा कि ससुराल वालों ने पहले भी पांच लाख रुपए की मांग की थी.

Advertisement

बेटी को ससुराल में बंधक बनाकर रखा था- पिता 

जानकारी के मुताबिक मृतक सीमा की शादी 19 नवंबर 2019 को मसवानपुर  के रहने वाले विशाल से हुई थी. विशाल एमडीएच मसाला कंपनी में सेल्समैन के तौर पर काम करता है और उनका दो साल का बेटा मनन था. इस घटना के बाद महिला के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. 

मृतक महिला के पिता ने ससुराल वालों पर कई गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि ससुराल वालों ने उनकी बेटी को बंधक बनाकर रखा था. वो मायके में भी किसी से बात नहीं करने देते थे. घटना की सूचना उन्हें बेटी के देवर से मिली थी. जब वो वहां पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि उनकी बेटी फंदे से लटकी हुई है और नवासे का शव जमीन पर पड़ा हुआ था.

बार-बालाओं के साथ डांस करने पर हुआ था झगड़ा  

इस घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की. पता चला कि सीमा अपने परिवार के साथ रिश्तेदारी में किसी शादी में गई थी. वहां उसका पति विशाल किसी महिला डांसर के साथ डांस कर रहा था. इससे गुस्से में आई सीमा ने उसे स्टेज से खींचकर नीचे उतारा.

घर आकर दोनों के बीच इस बात को लेकर काफी झगड़ा हुआ था. मंगलवार सुबह विशाल अपनी कंपनी के काम के सिलसिले में उरई चला गया. घर पर सीमा और उसका 2 साल का बेटा मनन अकेला था. शाम को विशाल का छोटा भाई विवेक घर पर आया, तो दरवाजा अंदर से बंद था.

Advertisement

इसके बाद उसने अपने पिता को बुलाया. काफी जोर जोर से दरवाजा खटखटाया, लेकिन दरवाजा नहीं खुला. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस सीढ़ी लगाकर अंदर गई, तो देखा अंदर के सारे दरवाजे खुले थे. मासूम बेटा सोफे पर मरा पड़ा था. वही सीमा की बॉडी फांसी के फंदे से लटकी थी. 

कमरे में महिला की टूटी हुई चूड़ी भी मिली है. इससे अंदाजा लगाया गया कि शायद सुबह घर से जाते समय भी विशाल की पत्नी से लड़ाई हुई होगी. सीमा के पिता का आरोप है कि विशाल ने ही पत्नी और बेटे की हत्या की है.   

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई- एसीपी 

इस मामले पर एसीपी विकास कुमार का कहना है कि मृतक महिला के ससुर, सास, पति और देवर से पूछताछ की गई. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पिता ने पति और ससुराल वालों पर दहेज का आरोप लगाया है यह चर्चा भी है कि दोनों शादी में गए थे 2 दिन पहले जहां डांस को। करने को लेकर आपस में कोई विवाद हुआ था इस मामले की जांच की जा रही है 

Advertisement
Advertisement