हैदराबाद के इब्राहिमपटनम से सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक महिला कांस्टेबल की उसके भाई द्वारा हत्या कर दी गई. 25 साल की महिला कांस्टेबल हैदरनगर पुलिस स्टेशन में तैनात थी.इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि यह घटना उस समय हुई जब महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर जा रही थी. महिला अपने दोपहिया वाहन पर थी, तभी आरोपी ने अपनी कार से उसे पीछे से टक्कर मारी. महिला के गिरते ही उसने चाकू से उसके गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
महिला कांस्टेबल की चाकू गोदकर हत्या
पुलिस के मुताबिक मृतका ने हाल ही में प्रेम विवाह किया था, जिससे उसके परिवार वाले नाखुश थे. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि महिला का भाई इस शादी के खिलाफ था और उसने हत्या की योजना बनाई.
महिला के पति ने आरोप लगाया है कि यह हत्या ऑनर किलिंग का मामला है, क्योंकि वह और उसकी पत्नी अलग-अलग जाति से थे. उन्होंने यह भी बताया कि शादी के बाद से उन्हें लगातार धमकियां मिल रही थीं.
ऑनर किलिंग के एंगल से जांच में जुटी पुलिस
पति ने कहा कि सोमवार सुबह उसने अपनी पत्नी को फोन किया था, जिसमें उसने बताया था कि मेरा भाई मुझे मारने आया है और फोन कट गया. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि हत्या का कारण जमीन विवाद नहीं बल्कि उनकी अंतरजातीय शादी थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी भाई फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है.