scorecardresearch
 

Bihar News: भोजपुर में गोली मारकर युवती की हत्या, झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में मिला शव

Bihar News: भोजपुर में युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अर्धनग्न शव को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि रेप के बाद युवती की हत्या की गई. अभी तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. घटनास्थल से पिस्टल के दो खोखे भी मिले हैं. गोली दाएं बांह से सटे सीना के पास लगी है.

Advertisement
X
भोजपुर जिले में नासरीगंज-सकड्डी हाइवे के किनारे युवती का अर्धनग्न मिला शव
भोजपुर जिले में नासरीगंज-सकड्डी हाइवे के किनारे युवती का अर्धनग्न मिला शव

बिहार के भोजपुर जिले में हथियार बंद बदमाशों ने एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों को झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में लड़की का शव पड़ा मिला था. जिसे देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि रेप के बाद लड़की की हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतक लड़की की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है. फिलहाल अब तक युवती की पहचान नहीं हो सकी है. 

Advertisement

भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. सुबह जब बरूही-विशुनपुरा गांव के ग्रामीण टहलने निकले तो उन्होंने नासरीगंज-सकड्डी हाइवे के किनारे अर्धनग्न हालत में युवती का शव देखा. पूरे गांव में हल्ला मच गया और बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना सहार थाना पुलिस को दी. 

पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल के दो खोखे बरामद किए हैं, युवती को नजदीक से गोली मारी गई है. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म के होने ना होने का पता चल पाएगा. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फॉरेंसिक टीम के जरिए और आधुनिक अनुसंधान के तहत हत्या की वजह और इसमें शामिल बदमाशों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. 

Advertisement

युवती का शव हाइवे से करीब 20 मीटर दूर बगीचा और झाड़ी के पास पड़ा था. युवती के एक पैर पर  कपड़ा बंधा हुआ पाया गया. शव के पास दुपट्टा और सैंडिल भी पुलिस को मिले. युवती नीले रंग की सलवार शूट पहनी थी. 

इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि एक युवती की हत्या हुई है. मृतिका की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस हर एक एंगल से पूरे मामले की छानबीन कर रही है. युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने के बिंदु की पहलुओं का भी पता लगाया जा रहा है. 
 

Advertisement
Advertisement